Uber Taxi: उबर टैक्सी ने वसूला 4,000 रुपये किराया, तो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट एक्शन में आया!
Uber Taxi ride in Bengaluru: ट्रांसपोर्ट विभाग कीमतों की मनमानी के चलते उबर, ओला और रेपिडो की ऑटो सर्विस पर 2022 में ही रोक लगा चुका है.
Uber Taxi Price in Bengaluru: सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, जो बेंगलुरु इंटरनेशनल से लेकर बेंगलुरु की ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक का है. जिसमें टैक्सी राइड के लिए तय सीमा से ज्यादा किराया वसूलने का मामला सामने आया है. इसके वायरल होते ही क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट विभाग को टैक्सी संचालनकर्ता पर कार्रवाही करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या था मामला?
हाल ही में एक व्यक्ति ने ट्विटर पर अपनी उबर यात्रा की सवारी करने पर वसूली गयी कीमत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसके मुताबिक, व्यक्ति ने बंगलुरु इंटरनेशनल हवाई अड्डे से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक की यात्रा की थी स्क्रीन शॉट में व्यक्ति ने उबर द्वारा वसूली गयी कीमत और अपनी हवाई यात्रा की टिकट की तुलना की है. 52 किलोमीटर की यात्रा के लिए उबर प्रीमियम का किराया 2584.59 दिखाया गया, जबकि सेम रूट के लिए उबर एक्सएल का किराया 4051.15 रुपये था.
इसे शेयर करने के साथ ही व्यक्ति ने लिखा, कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक किए का किराया लगभग उतना ही है जितना मैंने अपनी हवाई यात्रा में खर्च किया है.
टैक्सी का किराया बेंगलुरु में एक बड़ी प्रॉब्लम है. भारत की सिलिकन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में 2 किलोमीटर के लिए 150 रुपये तक का किराया वसूल लिया जाता है, जबकि सरकार तरफ से किराया तय किया गया है, जिसमें पहले चार किलोमीटर के लिए 75 रुपये (छोटी कैब के लिए) और 150 रुपये लग्जरी कैब के लिए हैं.
यहां ये जानना भी जरुरी है कि, ट्रांसपोर्ट विभाग कीमतों की मनमानी के चलते उबर, ओला और रेपिडो की ऑटो सर्विस पर 2022 में ही रोक लगा चुका है.
यह भी पढ़ें- एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, जानिए कीमत और खासियत