UGC NET परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब और कैसे भरे जा सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म?
UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सभी एप्लीकेशन फॉर्म के जमा होने के बाद एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
UGC NET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. इसकी परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी. UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. NET JRF की परीक्षा के लिए10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
UGC NET परीक्षा
यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए सभी एप्लीकेशन फॉर्म जमा होने के बाद सुधार का मौका भी दिया जाता है. कैंडिडेट्स को 12 और 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का अवसर मिलेगा और इसके बाद एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की जाएगी. यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप + असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है.
आपको याद दिला दें कि जून सत्र में होने वाली NET की परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द कर दी गई थी. गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा ये कहा गया था कि 'परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की आशंका के चलते परीक्षा रद्द की जाती है'. बाद में जून में आयोजित होने वाली परीक्षा को वापस से एजेंसी ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था.
कौन दे सकता है UGC NET Exam?
यूजीसी-नेट परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में मास्टर डिग्री हासिल किए अभ्यर्थी ही बैठ सकते हैं. इसके साथ ही नए नियमों के तहत अब चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसी साल अप्रैल 2024 में यूजीसी ने नियमों में बदलाव कर ये फैसला सुनाया था.
यह भी पढ़ें