Ultraviolet F77: देश में शुरू हुई अल्ट्रावायलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, 147 किमी प्रति घंटा की है टॉप स्पीड
इस बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी 390 से होता है. जो 3,14,072 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह बाइक 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है.
Ultraviolet F77 Delivery Started: भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नई अल्ट्रावायलेट F77 की कंपनी ने डिलीवरी शुरु कर दी है. इस बाइक को कंपनी ने बेंगलुरु स्थित अपनी फैसिलिटी में बनाया है. कंपनी अभी इस बाइक की डिलीवरी सीधे Ultraviolette के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से कर रही है. साथ ही कंपनी देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को स्थापित कर रही है. साथ ही कंपनी कंपनी में निवेश के जरिए 120 मिलियन डॉलर जुटाने की भी तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी स्थापना के बाद से 55 मिलियन डॉलर से अधिक धन जुटा चुकी है, जिसमें एक्सोर कैपिटल, क्वॉलकॉम वेंचर, टीवीएस मोटर कंपनी, जोहो कॉर्प सहित कई बड़ी कंपनियों की भागीदारी शामिल है.
कितनी मिलती है रेंज?
Ultraviolette F77 लिमिटेड एडिशन में 10.3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 40.5bhp की पॉवर और 100 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें लगी बैटरी एक फुल चार्ज में 307km की रेंज दे सकती है. इसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 152 kmph है. यह बाइक 3 सेकंड से कम समय में 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
कैसा है ओरिजनल मॉडल?
F77 में लगा Recon का इलेक्ट्रिक मोटर 38.8bhp की पॉवर और 95 Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह बाइक 3.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे और 8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है. F77 ओरिजिनल 7.1kWh बैटरी पैक से लैस है. इस बैटरी पैक के साथ यह बाइक 206km की रेंज और 140kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.
केटीएम आरसी 390 से होता है मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी 390 से होता है. जो 3,14,072 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह बाइक 2 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. KTM RC 390 में एक 373.27cc BS6 इंजन मिलता है, जो कि 42.9 bhp की पॉवर और 37 Nm का टार्क जेनरेट करता है.