Ultraviolette EV: अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपने खरीदारों को एक खास तोहफा दिया है. बेंगलुरू बेस्ड ईवी निर्माताओं ने F77 मॉडल पर वारंटी पैकेड को बढ़ा दिया है. अल्ट्रावॉयलेट की बाइक पर वारंटी पैकेज 8 लाख किलोमीटर प्रति 8 साल कर दिया गया है. बाइक पर इस नई वारंटी के तहत निर्माताओं ने तीन पैकेज शामिल किए हैं. ये तीन पैकेज UV केयर, UV केयर+, UV केयर मैक्स हैं. इन तीनों ही पैकेज की दूरी तय करने की लिमिट को बढ़ाया गया है.


अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने बढ़ाई लिमिट


बेंगलुरू बेस्ड ईवी निर्माताओं ने UV केयर और UV केयर+ पैकेज की किलोमीटर लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. वहीं UV केयर मैक्स की किलोमीटर लिमिट में 8-फोल्ड का इजाफा किया गया है. इस वारंटी पैकेज से F77 मॉडल के खरीदारों को फायदा मिलेगा. 


अल्ट्रावॉयलेट के सीईओ और को-फाउंडर नीरज राजमोहन ने इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग होने वाली बैटरी की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जाहिर की. अल्ट्रावॉयलेट के सीईओ ने कहा कि ईवी निर्माताओं को अपने बैटरी पैक को सही ढंग से बदलने की जरूरत है. साथ ही अपनी कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि अल्ट्रावॉयलेट ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए वारंटी स्ट्रक्चर को ठीक किया है.


1 लाख किलोमीटर की तय की दूरी


नीरज राजमोहन ने अपनी बाइक के बैटरी पैक के बारे में बताया कि कंपनी का फोकस ज्यादा के ज्यादा बैटरी की टेस्टिंग पर है. F77 मॉडल की लॉन्चिंग से ही बैटरी पैक को लेकर काम किया जा रहा है. F77 मॉडल की टेस्टिंग के दौरान एक बाइक ने 1 लाख किलोमीटर की दूरी को पार कर दिया. ARAI टेस्टिंग के दौरान इस बाइक ने सिंगल चार्जिंग में 304 किलोमीटर की दूरी तय की. रोड-डुयरबिलिटी टेस्टिंग के दौरान, इस मोटरसाइकिल से करीब 4.41 लाख रुपये के फ्यूल को बचाया भी गया.


ये भी पढ़ें


मारुति इंडिया ने बढ़ाई प्रोडक्शन कैपेसिटी, मानेसर प्लांट में बनेंगी 9 लाख गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI