Ultraviolette F77 Mach 2 Lunched in India: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है. इस ई-बाइक का नाम F77 Mach 2 रखा है, और यह कंपनी की ही F77 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था. कंपनी की नई बाइक काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. कंपनी का ये भी दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक एक साथ दो ट्रकों को खींच सकती है. 


इंडियन कंपनी की ये ई-बाइक काफी स्टाइलिश डिजाइन की है और कई शानदार फीचर्स से लैस है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि इस बाइक की कीमत कितनी है और इसकी रेंज और फीचर्स कैसे हैं.


बुकिंग और कीमत 


Ultraviolette F77 Mach 2 को दो वेरिएंट; स्टैंडर्ड और रिकॉन में लॉन्च किया गया है. इस ई-बाइक की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रखी गई है. हालांकि, अभी ये शुरुआती 100 ग्राहकों के लिए ही तय की गई है. इसके बाद बाइक की कीमत बढ़कर 3,99,000 रुपये हो जाएगी. इस बाइक को बाद में लोग 9 अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं. बाइक की डिजाइन को इसके पुराने वर्जन से लिया गया है. बाइक की बैटरी, कंपोनेंट्स और कई इंस्ट्रूमेंट पूरी तरह से अपडेटेड हैं. 
अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने बुकिंग स्टार्ट कर दी है, आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 5 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.


बैटरी, रेंज और फीचर्स 


F77 Mach 2 के स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 27kW का मोटर लगाया है. इसके अलावा, स्टैंडर्ड मॉडल में 7.1kWh और रिकाॅन में 10.3kWh की बैटरी लगाई गई है. दावा है कि यह अब तक किसी टू-व्हीलर में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी है. इस बैटरी के ई-बाइक को 323km की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है. यह बाइक महज 7 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का यह भी दावा है कि इस बाइक को 1,00,000 किलोमीटर तक चला लेने के बाद भी इसकी बैटरी लाइफ 95% तक बची रहेगी.


ये भी पढ़ें-


Kia कर रही फर्स्ट पिक-अप ट्रक लाने की तैयारी, साल 2025 में होगा लॉन्च!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI