Electric Bikes: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्टअप, अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने आज घरेलू बाजार में अपनी एफ77 स्पेस एडिशन बाइक को लॉन्च कर दिया. कंपनी अपनी इस बाइक के केवल 10 यूनिट की बिक्री करेगी. इस बाइक की कीमत 5.6 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है.
कंपनी का कहना है, कि वह देश की स्पेस सेक्टर में बढ़ती धमक और ऐरोस्पेस कम्युनिटी के प्रति काफी सम्मान का भाव रखती है. ये लिमिटेड एडिशन कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और ऐरोस्पेस से इंस्पायर्ड डिजाइन हैं.
ऐरोस्पेस के मुताबिक, एफ77 स्पेस एडिशन में कस्टम मशीनड एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम 7075 का प्रयोग किया गया है. एल्युमीनियम 7075 मटेरियल के साथ हाई स्ट्रेंथ अलॉय व्हील मौजूद हैं, साथ ही इसमें प्रयोग किये गए कम्पोनेंट भी वजन के मुताबिक, बेहतरीन स्ट्रेंथ वाले हैं जोकि स्टील से बनने वाले पार्ट्स के मुकाबले काफी मजबूत और हल्के हैं. ज्यादातर इस तरह के मेटल का यूज एयरक्राफ्ट के स्ट्रक्चर, डिफेंस सिस्टम जैसी चीजों को बनाने में किया जाता है. खासतौर से एयरोस्पेस और मिलेट्री के लिए.
इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस बाइक पर पेंट के लिए भी एयरोस्पेस ग्रेड वाले पेंट का यूज किया है. जो न केवल इसे जंग के नुकसान से बचाएगा, बल्कि युवी किरणों के साथ साथ फेड रेजिस्टेंट, केमिकल रेजिस्टेंस और थर्मल स्टैबिलिटी से भी सेफ्टी देने का भी काम करेगा.
अल्ट्रावॉलेट एफ77 स्पेस एडिशन में इसके अलावा भी एयरक्राफ्ट में यूज होने वाली कई टेक्नोलॉजी बेस्ड चीजों का यूज किया गया है. जिसमें बैटरी के लिए मल्टिपल फेल प्रूफ सिस्टम दिया गया है, जो 9-एक्सिस IMU के जरिये, इसमें मौजूद कई चीजों को मापने का काम करेगा.
अलटरविलेट एफ77 स्पेस एडिशन को पावर देने के लिए 30.2 kW पीक पावर और 100 NM का टॉर्क जेनेरेट करने वाली है, जो 2.9 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप स्पीड 152 kmph की है. इस बाइक में 10.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इस बाइक को 307 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
इस बाइक को टक्कर देने के लिए भारत में ईवी सेगमेंट में कोई बाइक नहीं है, लेकिन ICE इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, बजाज, हीरो, होंडा, सुजुकी, जावा और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक से इसका मुकाबला संभव है.
यह भी पढ़ें- मौजूदा थार से कितनी अलग होगी Thar.e? डिटेल में समझ लीजिये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI