Ultraviolette F77 Launch: इलेक्ट्रिक वाहनों की बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप ब्रांड अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपनी बेहद दमदार इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लॉन्च कर दिया है. यह भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक है. साथ ही इसकी कीमत भी बहुत अधिक है. कंपनी ने इसके ओरिजनल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये और ज्यादा रेंज देने वाले मॉडल रेकॉन की एक्स शोरूम कीमत 4.55 लाख रुपये रखी है. 


कैसा है डिजाइन? और बुकिंग


इस बाइक का लुक बहुत स्पोर्टी है और इसे एक एयरोडायनामिक डिजाइन में बनाया गया है. इस बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, स्लीक हेडलैंप्स, अलॉय व्हील और साइड फेयरिंग दिए गए हैं. कंपनी इस बाइक की बुकिंग पहले ही 23 अक्टूबर से शुरू कर चुकी है. जिसे ग्राहक 10 हजार रुपये की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. इस बाइक को शैडो, लाइटनिंग और लेजर जैसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस बाइक के पहले 77 यूनिट्स को स्पेशल एडिशन में लाया जाएगा, जो कि स्पेशल पेंट स्कीम आएगी. 


कितनी मिलेगी रेंज?


इस बाइक में 7.1 kWh और 10.3 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते है. जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ क्रमशः 206 किमी और 307 किमी (IDC) की रेंज देने में सक्षम है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 38.8 bhp की पॉवर और 95 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है. इसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. यह देश की पहली ऐसी बाइक है जिसमें 10.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इस इन बैटरी पर कंपनी 8 साल या 100,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी दे रही है.


किससे होगी टक्कर?


इस बाइक का सीधे तौर पर भारत में किसी से मुकाबला नही है, लेकिन रेंज के मामले में भारतीय बाज़ार में पहले से मौजूद ओबेन रोर से टक्कर होगी. यह बाइक 10kW फ्रेम-माउंटेड मोटर से चलती है जो 4kW का आउटपुट देता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है और यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ओबेन रोर में एक 4.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. 


यह भी पढ़ें :-  देखिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल का फुल रिव्यू, जानिए क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI