Two wheeler's for Undar age group: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि शौक के चलते कई बच्चे 18 से पहले ही बाइक या स्कूटर चलाने लगते हैं, जबकि उनके पास ड्राइविंग लइसेंस भी नहीं होता. ऐसा करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. पकड़े जाने पर व्हीकल मालिक के नाम तगड़ा चालान और जेल तक का प्रावधान है. ऐसे बच्चों के लिए लिए राहत की बात ये है कि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के नियमों में कुछ छूट होने के चलते वे इनका प्रयोग, कुछ नियम और शर्तों के साथ कर सकते हैं. जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.


ये है नियम


ऐसे लोग जिनकी एज 18 वर्ष होने वाली है और वो टू-व्हीलर की सवारी करना चाहते हैं या 18 वर्ष की एज पूरी होने तक दोपहिया वाहन चलाना सीखना चाहते हैं. 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही DL के लिए अप्लाई कर सकें. वो लोग ऐसे दोपहिया वाहन की सवारी कर सकते हैं जिसकी टॉप-स्पीड 25 से ज्यादा की न हो. इसके अलावा इंजन की पावर कैपेसिटी भी 50 cc से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए.


देश में मौजूद कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन कि जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इनकी अधिकतम स्पीड को 25 kmph तक सीमित रखा गया है.


एम्पीयर रियो प्लस


यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर यह 65 किमी तक की रेंज देता है. इसे चार्जिंग करने पर छह घंटे तक का समय लग जाता है. इसको चलाने पर इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है. इसे चलाने के लिए डीएल या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती. इसे 16-18 साल का व्यक्ति भी चला सकता है.


ओकिनावा R30


ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है. कंपनी के दावे के अनुसार इसके बैटरी-पैक को घर में ही 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. कीमत के हिसाब से इस स्कूटर में काफी एडवांस फीचर्स मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें:-


Land Rover Defender: ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने हैं 'मुंबई के कलाकार'


Road Safety: कार से नाप देते हैं सैकड़ों किलोमीटर की सड़क, तो करना पड़ सकता है इस प्रॉब्लम का सामना


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI