Tata Motors से लेकर Maruti Suzuki तक, इस बजट से क्या-क्या आस लगाए बैठी हैं ऑटो कंपनियां?
Budget 2025 Expectations: आज यानी 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से ऑटोमोबाइल सेक्टर को कई बड़ी उम्मीदें है. आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक ऑटो कंपनियां इस बजट से क्या चाहती हैं.

Union Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं. हर सेक्टर को इस बजट से कुछ न कुछ उम्मीदें हैं. ऐसे में ऑटो इडंस्ट्री को भी बजट से कई ज्यादा उम्मीदें हैं. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी ऑटो कंपनियों को अपनी ग्रोथ बढ़ाने के लिए बजट से कई संभावनाएं हैं.
Maruti Suzuki का क्या है कहना?
मारुति सुजुकी का कहना है कि साल 2025 की पिछली तीन तिमाहियों के बाद अब चौथी तिमाही में कंपनी को रिटेल सेल्स 3.5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के मुताबिक ऑटो सेक्टर से जुड़ी ज्यादातर चीजें जीएसटी के दायरे में हैं.
अगर खपत की गति की दिशा में कदम उठाया जाता है तो यह ऑटो इंड्रस्टी के लिए काफी अच्छा होगा. उनका कहना है कि जो भारत के लिए अच्छा है वो मारुति के लिए भी अच्छा है. अगर अर्थव्यवस्था अच्छी चलती है और खपत भी बढ़ती है तो यह हमारे लिए अच्छा होगा.
टाटा मोटर्स की क्या मांग?
वहीं टाटा मोटर्स का कहना है कि बजट में सरकार मांग को बढ़ाने के लिए अगर कोई कदम उठाती है तो इससे घरेलू वृद्धि में भी तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी का कहना है कि कई कारण है, जिसकी वजह से डिमांड सुस्त है. इसके पीछे नकदी की तंग स्थिति जैसे कई कारण है.
वाहनों पर जीएसटी दर में कमी
ऑटोमोबाइल इंड्रस्टी की मांग है कि हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी जाए. यह कदम पर्यावरण-अनुकूल वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करेगा और सरकार की हरित एवं सतत भविष्य के नजरिए के अनुरूप होगा.
यह भी पढ़ें:-
आज संसद में पेश होगा बजट 2025, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर हाईब्रिड कारों को मिल सकता है बढ़ावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

