Worlds first Electrified Flex Fuel Car: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, ने आज इथेनॉल से चलने वाली हाइब्रिड कार को लॉन्च कर दिया. जोकि अपनी तरह की दुनिया का पहला प्रोटोटाइप है. जो टोयोटा इनोवा एमपीवी का ही एक वेरिएंट है. जानकारी के लिए यहां बताना जरुरी है कि, इथेनॉल एक रिसाइकिल होने वाला ईंधन है. जिसे गन्ना, मक्का, मक्का और जौ जैसे खाद्यान्नों से तैयार किया जाता है. इथेनॉल बाकी ईंधन के मुकाबले किफायती और कम प्रदुषण का उत्सर्जन करता है. 


बायोवेस्ट के अलावा, भारत में एथेनॉल 2जी टेक्नोलॉजी का यूज करके पौधों के कचरे या 'पराली' से भी तैयार किया जाता है, जिसके जलने की वजह से देश के उत्तरी हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. 


इसके अलावा इथेनॉल में पेट्रोल की तुलना में ऑक्टेन रेटिंग भी ज्यादा होती है, जो गाड़ी को ज्यादा पावर देने में सक्षम है. जबकि फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों की परफॉरमेंस पेट्रोल के मुकाबले कुछ कम होती है.


फ्लेक्स फ्यूल तकनीक क्या है?


फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के चलते गाड़ियों के इंजन को पेट्रोल-डीजल में इथेनॉल के ज्यादा मिश्रण (20% से अधिक) का यूज किया जा सकता है. मौजूदा समय में, ब्राज़ील लगभग 48 % से ज्यादा इथेनॉल मिश्रण करने वाला देश है. वहीं, दूसरी ओर भारत में भी कई OEM ने अपनी गाड़ियों को E20 फ्यूल के हिसाब से तैयार करना शुरू कर दिया है. क्योंकि देश का लक्ष्य 2025 तक सभी गाड़ियों के लिए 20% इथेनॉल का यूज करने का है. वर्तमान समय में भी E20 फ्यूल देश भर में 3,300 पंपों पर उपलब्ध है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है, कि निकट भविष्य में इथेनॉल पर चलने वाली इनोवा भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. 


इनोवा फ्लेक्स-फ्यूल


हालांकि, कार कॉस्मेटिक रूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसे ICE वेरिएंट से थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें स्पोर्ट बैज देखने को मिलता है. इसमें 2.0-L फ्लेक्स-फ्यूल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मौजूद है, जो 100% (93% तक) इथेनॉल पर चलने में सक्षम है. 


लॉन्चिंग के दौरान गडकरी ने कहा, कि भारत तीन महीने के भीतर 20% इथेनॉल मिश्रण तक पहुंचने की क्षमता रखता है. क्योंकि हमारे इथेनॉल निर्माता हैं, वह क्षमता रखते हैं इसीलिए भारत इथेनॉल उत्पादन में दुनिया में नंबर 1 उत्पादक बन सकता है और मेरा सपना है, कि सभी गाड़ियां (कारें, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा) 100% इथेनॉल पर चलें. 


यह भी पढ़ें- Flex Fuel Car: पेट्रोल हा झंझट खत्म, नितिन गडकरी ने लॉन्च की देश की पहली फुल फ्लेक्स फ्यूल कार, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह गाड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI