UP Government Traffic Challan Revoke in Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने, नॉएडा में पेंडिंग 17 लाख से ज्यादा के चालान को माफ कर दिया. आदेश के मुताबिक, ये चालान 1 अप्रैल 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2021 के बीच के हैं. अब इन्हें ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से हटा लिया जायेगा और जीरो कर दिया जायेगा. जारी किये गए चालान की वास्तविक संख्या लगभग 17,89,463 है.
चालान माफ होने से बड़ी संख्या में गाड़ी मालिकों को राहत मिलेगी, जिसमें टैक्सी ड्राइवर्स और कम्यूटर्स से लेकर, डेली वर्कर्स भी शामिल हैं. अगर माफ किये चालान के समय के बीच का आपका चालान भी पेंडिंग है, तब आपको इसे भरने की जरुरत नहीं है. क्योंकि जल्द ही इसे वेबसाइट से हटा लिया जायेगा.
अगर आप इसे जमा कर चुके हैं तब क्या?
अगर दिए गए समय के दौरान आपका ट्रैफिक चालान कटा है और आप उसे जमा कर चुके हैं. ऐसी स्थिति में कुछ नहीं किया जा सकता है. इस समय के बीच कटे चालान को तकरीबन 7 लाख लोग जमा कर चुके हैं, जिसके वापसी का कोई प्रावधान नहीं है.
लेकिन इस बीच का आपका कोई चालान है और अपने जमा नहीं किया है, तो अब उसे जमा न करें, जल्द ही ये E-Challan साइट से हट जायेगा.
यूपी सरकार पहले भी माफ कर चुकी है चालान
ये पहली बार नहीं है जब सरकार की तरफ से पेंडिंग चालान को डिलीट किया जायेगा. इससे पहले भी सरकार 30,000 चालान को माफ कर वेबसाइट से हटा चुकी है. जोकि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2021 के बीच के थे. हालांकि अब जिन चालान को माफ किया जा रहा है, उनकी संख्या काफी ज्यादा है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस को भी काफी राहत मिलेगी, जिनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI