बाइकों पर मिल रही लाखों तक की भारी छूट, मौका सिर्फ 31 मार्च तक
बड़ी वाहन कंपनियां अपने BS4 वाहनों पर ऑफर दे रही हैं. 1 अप्रैल से भारत में BS6 गाड़ियां ही बेची जा सकेगीं.
अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बढ़िया हो सकता है. इस समय अगर आप बाइक खरीदतें हैं तो आपको 2.63 लाख तक की छूट मिल सकती है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से भारत में कोई भी BS4 गाड़ी नहीं बेची जा सकेगी. इस तारीख के बाद सिर्फ BS6 गाड़ियां ही बेची जा सकेगीं. ऐसे में लगभग हर दोपहिया वाहन कंपनी अपने BS4 वाहनों को बेच देना चाहती हैं. इसीलिए बड़ी वाहन कंपनियां अपने BS4 वाहनों पर ऑफर दे रही हैं. जानिए कौन से वाहन पर आपको कितनी छूट मिल रही है –
अगर आप KTM की बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो यहां आपको बड़ी छूट मिल सकती है. KTM 790 Duke खरीदने पर आपको सबसे ज्यादा छूट मिलेगी. यह बाइक आपको ऑनरोड लगभग सात लाख रुपये की पड़ेगी. वहीं इसकी असली कीमत 8.5 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा KTM 200 Duke पर भी आपको 5000 से अधिक की छूट मिल रही है.
होंडा के एक्टिवा स्कूटी के BS4 मॉडल पर भी आपको 6000 रुपये तक की छूट मिल रही है. होंडा की अलग-अलग गाड़ियों पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. CB Shine पर कंपनी आपको 6000 तो CB300R पर आपको 5000 तक की छूट मिल जाएगी. होंडा सबसे ज्यादा छूट आपको CB1000R पर लगभग दो लाख और CBR250R पर लगभग 15,000 तक मिल सकती है.
वहीं टीवीएस की अपाचे और स्टार सिटी बाइकों पर आपको लगभग 300 रुपये तक का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा बजाज की बाइकों पर भी आपको 5 से लेकर 10 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा बड़ी स्पोर्टर्स बाइकों पर आपका बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. कावासाकी, बीएमडब्ल्यू, जिक्सर और यामाहा की बाइकों पर आपको 20,000 से लेकर 1.5 लाख तक का डिस्काउंट मिल सकता है. आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी 2020 में 17 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फरवरी महीने में 17,11,711 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. इस प्रकार से बिक्री में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
यहां पढ़ें
मध्य प्रदेश: सियासी संकट के बीच राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
Quick Review: 'अंग्रेजी मीडियम' में है कॉमेडी का ब्लास्ट, क्विक अंदाज में जानें क्यों देखें फिल्म