कोरोना काल में कारों की बिक्री से भी संकट अभी पूरी तरह से हटा नहीं है. ऐसे में बिक्री को रफ्तार देने के लिए कार कंपनियां अपनी ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स पेश कर रही हैं. कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी छूट और फायदे दे रही हैं जिससे बिक्री को गति मिल सके. इस कड़ी में Mahindra भी इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर लाखों के फायदे दे रही है. आइए जानते हैं किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है.


Mahindra Alturas
महिंद्रा अपनी प्रीमियम SUV Mahindra Alturas G4 पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. अगर आप इस महीने इस कार को खरीदते हैं तो आपको 3.05 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. इसमें 2.40 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये एक्सचेंड बोनस और 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है.


Mahindra Scorpio
इस महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने पर आप 60 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं. इसमें 20 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा 25 हजार रुपये का बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. कंपनी इस महीने अपने कस्टमर्स को 10 हजार रुपये का अलग से फायदा भी दे रही है.


Mahindra XUV500
XUV500 को इस महीने खरीदने पर 56,760 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इसमें 12,760 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 9 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिल रहा है. इस कार पर भी पांच हजार रुपये का अलग से फायदा दिया जा रहा है.


Mahindra Marazzo MPV
अपनी इस प्रीमियम MPV पर महिंद्रा 41 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 15-15 हजार रुपये के कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा छह हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें पांच हजार रुपये का एडिश्नल बेनिफिट्स मिल रहा है.


Mahindra XUV300
महिंद्रा XUV300 को आप अगर इस महीने में अपने घर लाते हैं तो आपको 25 हजार रुपये तक का कैश और 4500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.


Mahindra KUV100 NXT
महिंद्रा की KUV100 NXT पर भी कंपनी 62,055 रुपये तक के फायदे दे रही है. इसमें 33,055 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के अलावा 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और चार हजार रुपये तक के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स मिल रहे हैं. साथ ही साथ ग्राहकों को पांच हजार रुपये का अलग से फायदा दिया जा रहा है.


Mahindra Bolero
इन सबके अलावा महिंद्रा बोलेरो पर कंपनी 13,500 रुपये तक के फायदे दे रही है. इसमें 10 हजार रुपये के कैश बेनिफिट और 3500 रुपये का एक्सचेंज बोनस कस्टमर्स को मिल रहा है.


Tata भी दे रही डिस्काउंट
Tata Motors सितंबर महीने में अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. टाटा अपनी कारों जैसे Nexon, Tigor, Altroz, Tiago और Harrier पर छूट दे रही है. साथ ही इन कारों पर कंपनी सस्ती EMI की भी सुविधा दे रही है. कंपनी ये डिस्काउंट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को छोड़कर सभी वाहनों पर दे रही है.


ये भी पढ़ें


इस महीने Tata की इन कारों को सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट

लॉकडाउन के बाद अगस्त में बढ़ी कारों की बिक्री, मारुति की कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI