नई दिल्लीः कोरोना काल में अर्थव्यवस्था काफी बूरी मार झेल रही है. वहीं महामारी के संकट के बीच कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों पर लगातार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने अपनी Nissan Kicks SUV को नए BS6 इंजन के साथ बाजार में लॉन्च किया था. जिस पर कंपनी की ओर से ग्राहकों को सितंबर महीने में खरीद पर भारी छूट दी जा रही है.


जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan अपनी Nissan Kicks SUV की खरीद पर ग्राहकों के 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी की ओर से दिया जा रहा यह ऑफर इस महीने के अंत तक रहेगा. इसके साथ ही कंपनी Nissan Kicks SUV के साथ एक्सचेंज बोनस के लिए 45 हजार और लॉयल्टी बोनस के रूप में 10 हजार की छूट भी दे रही है. Nissan Kicks SUV की खरीद पर कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है.


Nissan Kicks SUV भारतीय बाजारों में दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इस SUV में कंपनी ने पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का भी प्रयोग किया है. इसका टर्बो इंजन 156 PS की दमदार पावर और 245 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस SUV में ग्राहकों को 360 डिग्री कैमरा मॉनिटर, सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, ऑटो LED हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल और रेन सेंसिंग वायपर के साथ फ्रंट फॉगलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इस एसयूवी की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है.


Hyundai भी दे रही डिस्काउंट


इसी बीच Hyundai भी अपनी कारों पर 50, 000 से ज्यादा की छूट दे रह रही है. हुंडई के इस ऑफर में आप कार एक्सचेंज भी कर सकते हैं. हुंडई की Hyundai Aura कॉमपैक्ट सिडैन को अगर इस महीने आप खरीदते हैं तो आपको इस पर करीब 25,000 रुपये का फायदा हो सकता है. Hyundai Grand i10 Nios को सितंबर में खरीदने पर 25 हजार रुपये का लाभ हो सकता है. Hyundai Santro हैचबैक कार को इस महीने खरीदने पर करीब 45,000 रुपये की छूट मिल रही है. Hyundai Grand i10 पर कंपनी की तरफ से करीब 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः


एसयूवी कारों पर मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट, जानिये एसयूवी कारों के बेस्ट कैश ऑफर


डीजल कार खरीदते वक्त सिर्फ माइलेज ही नहीं, इन बातों का भी रखें ख्याल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI