Seven Seater Cars: देश में बड़े साइज की 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी की डिमांड बहुत अधिक है, क्योंकि इसमें एक साथ अधिक लोग तो यात्रा कर ही सकते हैं साथ ही इनमें सामान रखने के लिए भी काफी स्पेस मिल जाता है. ऐसी कारों को पसन्द करने वाले लोगों के अगला साल काफी अच्छा रहने वाला है, क्योंकि जल्द ही भारतीय बाजार में 5 नई 7-सीटर कारें लॉन्च होने वाली हैं. चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. 


एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट


एमजी मोटर इंडिया ने यह जानकारी दी है कि कंपनी 5 जनवरी 2023 को अपडेटेड हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों की घोषणा करने वाली है. नई 2023 एमजी हेक्टर प्लस के फ्रंट एंड में अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन की ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलेगा.  साथ ही नए एलॉय व्हील्स के साथ डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल और स्टीयरिंग व्हील में बदलाव किए जाएंगे. बड़े अपग्रेड के तौर पर ADAS भी मिलेगा.   


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को हाल ही में पेश किया गया है, जिसकी जनवरी 2023 से बिक्री की जा सकती है. यह एमपीवी जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. इसमें जो 2.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस गाड़ी में ADAS, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसका माइलेज 21.1 किमी/लीटर है. 


टाटा हैरियर फेसलिफ्ट


टाटा मोटर्स जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को पेश कर सकती है. इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने की संभावना है. इसमें मौजूदा इंजन ही बरकरार रहेगा. लेकिन कई नए फीचर्स को इसमें शामिल किया जा सकता है. 


महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस


यह कार जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है. इसमें 2.2L mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. अपने 5-सीटर वर्जन की तुलना में यह लंबी होगी. इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है. 


5-डोर फोर्स गुरखा


जल्द ही हमें देश में फोर्स गुरखा का 5-डोर वर्जन देखने को मिल सकता है. इसका व्हीलबेस पहले से लंबा होगा. यह कार बाजार में 6,7,9 और 13-सीटर लेआउट में आ सकती है. इस गाड़ी में 2.6L टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 91bhp की पावर और 250Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम भी मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई लेक्सस की ये लग्जरी एसयूवी, कीमत है 2.82 करोड़ रुपये, ऑडी की इस कार से है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI