New Premium SUVs: भारत में एसयूवी कारों की लगातार बिक्री बढ़ रही है. ग्राहकों के पास माइक्रो, सब-4 मीटर, कॉम्पैक्ट मिड-साइज एसयूवी से लेकर फुल-साइज और लग्जरी एसयूवी तक सभी सेगमेंट में ऑप्शंस की भरमार है. इसमें एक खास रेंज प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी की भी है. इन वाहनों को हमेशा उनकी लग्जरी और यूटिलिटी के लिए पसंद किया गया है. ऐसे में  यदि आप एक प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आज हम आपको चार अपकमिंग नए मॉडलों के बारे में बताने वाले हैं. 


एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट 


2020 में लॉन्च हुई एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को अब भारत में मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. फेसलिफ़्टेड वर्जन की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और इसके 2024 की दूसरी छमाही में बाजार में आने की उम्मीद है. स्पाई तस्वीरों से इसमें अपडेटेड और चौकोर एलिमेंट्स और साटन ब्लैक फिनिश के साथ ज्यादा एंगुलर नोज के साथ बड़े फ्रंट ग्रिल का पता चलता है. इंटीरियर में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद है. 2024 एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट 2.0L टर्बो डीजल इंजन से लैस होगी, जो दो ड्राइवट्रेन ऑप्शंस; 4X4 और 4X2 में उपलब्ध है.


न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर


भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर इस साल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल के तौर पर बाजार में लाएगी. इसके 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है. नई फॉर्च्यूनर टोयोटा के एडवांस टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसका उपयोग अपकमिंग टैकोमा पिकअप और लैंड क्रूजर 300 में भी किया जाएगा. एसयूवी में एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा जिसमें 2.8L टर्बो डीजल इंजन और 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक शामिल होगा. साथ ही इसमें ADAS तकनीक सहित कई नए फीचर्स मिलेंगे. 


किआ EV9


किआ EV9 भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी. यह कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो 2024 की दूसरी छमाही में बाजार में आएगी. ग्लोबल मार्केट में EV9 कई पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें RWD के साथ 76kWh बैटरी, RWD के साथ 99.8kWh बैटरी और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर के साथ AWD विकल्प शामिल है. बेस वेरिएंट में 358 किमी की रेंज और हाई ट्रिम में 541 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है. EV9 में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन, नेविगेशन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, OTA अपडेट, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.


न्यू जेनरेशन स्कोडा कोडियाक


न्यू जेनरेशन स्कोडा कोडियाक 2023 के अंत में सामने आई थी, इसके भारत में 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 61 मिमी लंबा, 18 मिमी कम चौड़ा और 17 मिमी छोटा है, जबकि व्हीलबेस समान है. 5-सीटर वेरिएंट में 910 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि 7-सीटर मॉडल में 340 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके डिजाइन और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं ग्लोबल-स्पेक 2024 कोडियाक को कई पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा; माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (148bhp) के साथ 1.5L TSI पेट्रोल, AWD के साथ 2.0L TSI (201bhp) और 2.0L TDI डीजल (FWD के साथ 148bhp और AWD के साथ 190bhp). सभी इंजनों में स्टैंडर्ड तौर पर 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा.


यह भी पढ़ें -


इस साल बाजार में लांच होने वाली हैं 4 नई डीजल कारें, जानिए किन खूबियों से होंगी लैस


टोयोटा की पूरी रेंज की कारों पर चल रहा है इतना वेटिंग पीरियड, इतना करना होगा इंतजार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI