New Car Launching Under 10 Lakh Rupees: इंडियन मार्केट में एक के बाद एक नई कारें लॉन्च की जा रही हैं. लोगों को तलाश रहती है कि उन्हें अपने बजट के हिसाब से कोई अच्छी सी कार मिल जाए. हाल ही में निसान की तरफ से अफॉर्डेबल कीमत पर नई मैग्नाइट लॉन्च की गई थी, जिसके बाद अब 10 लाख रुपये के बजट के अंदर दो नई कारें मार्केट में एंट्री लेने जा रही हैं. ये नई कारें मारुति डिजायर और Kylaq है, जिन्हें 10 लाख रुपये के बजट के अंदर लाया जा सकता है. 


मारुति डिजायर की लीक हुई फोटो से पता चलता है कि ये कार पहले से ज्यादा प्रीमियम हो सकती है. इस गाड़ी में स्लिम हेडलैम्प्स लगी मिल सकती हैं, जिसे क्रोम लाइन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. मारुति की इस कार में पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रिल लगी मिल सकती है. मारुति डिजायर की लंबाई पहले की तरह 4 मीटर की रेंज में ही हो सकती है. गाड़ी के पीछे भी बड़ी क्रोम लाइन लगाई जा सकती है, जो कि टेललैम्प्स के साथ जुड़ी होगी.


Maruti Dzire


मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल के पावरट्रेन में बदलाव किया जा सकता है. इस कार में नई स्विफ्ट की तरह Z-सीरीज, 3-सिलेंडर इंजन लगा मिल सकता है. इस इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जा सकता है. मारुति का ये नया मॉडल ऑटोमेकर्स की सेल में काफी इजाफा कर सकता है.


Skoda Kylaq


इसके अलावा दूसरी लॉन्चिंग Skoda Kylaq की होगी. यह भारत मे 6 नवंबर को लॉन्च की जा सकती है. इस SUV की लम्बाई 4 मीटर से कम होने वाली है, जिसमें 1.0L का TSI टर्बो पेट्रोल लगा मिल सकता है, इसके साथ ही यह 6 स्पीड मैन्युअल और AT गियरबॉक्स से लैस होगा. सेफ्टी के लिए इस मॉडल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और  6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. 


यह भी पढ़ें:-


Mahindra Thar Roxx ने कराई कंपनी की मौज, एक महीने में बिकीं इतनी सारी यूनिट्स 


 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI