Hero-Harley Bike: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविसन साझा तौर पर एक नई बाइक को तैयार कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को मार्च 2024 तक बाजार में पेश कर सकती है. हीरो मोटोकॉर्प, हार्ले डेविडसन से पार्टनरशिप के साथ भारत में अपनी प्रीमियम बाइक लाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह नई बाइक रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे सकती है.
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो-हार्ले यह बाइक इस समय अपने डेवलपमेंट स्टेज में है. यह बाइक न बहुत अधिक हल्की होगी और न ही भारी. लेकिन अभी इस बाइक की तकनीकों और खूबियों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. जबकि इसके नाम से भी पर्दा नहीं उठाया गया है. फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प ही इस समय देश में हार्ले-डेविडसन की सेल्स और सर्विस की देखरेख करती है. इस नई बाइक को पहले से काम कर रहे चैनल्स के माध्यम से ही बेचा जाएगा. हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता के अनुसार हीरो जल्द ही प्रीमियम बाइक लॉन्च करेगी, इसके साथ ही वह हार्ले-डेविडसन के साथ साझा तौर पर आने वाले 2 सालों में एक नया प्लेटफॉर्म भी विकसित करेगी.
हीरो की नई बाइक
फिलहाल हीरो मोटोकार्प ने हाल ही में अपनी नई बाइक Xpulse 200T का टीजर जारी किया था, जिसमें इस बाइक से संबंधित बहुत सी जानकारियां सामने आई हैं. इस बाइक की जल्द ही देश में लॉन्चिंग की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक Matte Shield Gold, Sports Red और Grey And Neon जैसे तीन रंगों में आएगी. ये सभी ड्यूल टोन कलर हैं, जो इस बाइक के मौजूदा वर्जन में उपलब्ध नहीं हैं.
यह भी पढ़ें :- Best Cars Under 8 Lakh: आठ लाख रुपये की कीमत में आती हैं ये शानदार कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI