Upcoming Bike: अगले महीने भारत में आने वाली है ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 200 किलोमीटर तक की रेंज
Ultraviolette F77 में एक सिंगल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज की क्षमता मिल सकती है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में हासिल कर सकती है.
Ultraviolette F77 Electric Bike: देश में लगभग हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब isis संख्या को और बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट अगले महीने 24 नवंबर को भारत में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है. अल्ट्रावियोलेट ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बैंगलोर में स्थित अपनी निर्माण सुविधा में F77 का उत्पादन परीक्षण शुरू किया है. कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को चरणबद्ध रूप से पहले बेंगलुरु में लाएगी. इसके बाद कंपनी इस बाइक को अमेरिका और यूरोप में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही. चलिए जानते हैं क्या होगी इस बाइक की खासियत.
3 वेरिएंट्स में होगी लॉन्च अल्ट्रावॉयलेट F77
अल्ट्रावॉयलेट कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को मोटरसाइकिल को एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर जैसे कुल 3 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी. इस बाइक में एक 25kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. यह मोटर 34.7bhp की पॉवर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट प्रोड्यूस करेगा. इसमें सिंगल डीआरएल के साथ स्ट्रीट-फाइटर जैसी हेडलाइट और बीफ़ सस्पेंशन कवर दिया गया है जो बहुत राइडिंग को बहुत अधिक आरामदायक बना देता है.
कैसे होंगे लुक और फीचर्स?
Ultraviolette F77 Electric Bike में रिमोट डायग्नोस्टिक्स, राइड डायग्नोस्टिक्स, मल्टीपल राइड मोड, एडजस्टेबल सस्पेंशन, ओवर-द-एयर (OTA) अपग्रेड, बाइक ट्रैकिंग, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, डुअल-चैनल ABS जैसे ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि अभी 190 देशों के 70,000 से ज्यादा लोगों ने इसकी प्री बुकिंग कर ली है. F77 सामने से काफी मस्कुलर दिखाई देती है. साइड पैनल बड़े करीने से फ्रेम और बैटरी पैक को कवर करते हैं. जबकि पीछे की तरफ, डिज़ाइन का झुकाव स्लीक नंबर प्लेट होल्डर इसे एक स्पोर्ट बाइक वाला लुक देते हैं.
कितनी मिलेगी रेंज?
Ultraviolette F77 में एक सिंगल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज की क्षमता मिल सकती है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में हासिल कर सकती है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम रफ्तार 140 किमी प्रति घंटे तक होगी. अल्ट्रावियोलेट के अनुसार, F77 को देश भर में विभिन्न इलाकों और मौसम की स्थिति के अनुकूल बनाने के लिए परीक्षण किया गया है.