Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड का मार्केट छीनने आ रही हैं ये 3 नई बाइक, जानिए कब होगी एंट्री
बजाज-ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स दोनों मोटरसाइकिलों में एक 398cc, DOHC आर्किटेक्चर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 40bhp पावर और 37.5Nm टॉर्क जेनेरेट करने करने में सक्षम है.
Upcoming Bikes: देश में रॉयल एनफील्ड की बाइकों की जबरदस्त बिक्री होती है, वहीं एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय दो पहिया मार्केट में रॉयल एनफील्ड ने अपनी अलग पकड़ बना रखी है. 350cc से 500cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. कंपनी के इसी दबदबे को कम करने के लिए अन्य कंपनियां भी अपनी तैयारी कर रही हैं. रॉयल एनफील्ड की बाइकों को टक्कर देने ले लिए बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प क्रमश: Triumph और Harley-Davidson के साथ मिलकर नई बाइक लेन की तैयारी कर रही हैं. चलिए देखते हैं कौन-कौन से मॉडल्स बाजार में लाने वाली हैं.
हार्ले-डेविडसन X440
हार्ले-डेविडसन X440 बाइक देश में कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी. इस बाइक में आपको 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा. इसका इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से ज्यादा पॉवरफुल होगा. इस अपकमिंग बाइक के फ्रंट में एक गोल हेडलाइट दी गई है जिसके बीच में एक डीआरएल बार देखने को मिलता है. साथ ही इसमें राउंड इंडिकेटर्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी.
ट्रायम्फ स्पीड 400
बजाज-ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को हाल ही में आधिकारिक तौर पर लंदन में अनवील किया गया है. ये बजाज के साथ ट्रायम्फ की साझेदारी से आने वाली पहली बाइक है, और इन्हें बजाज ऑटो ही भारत में तैयार करेगी. स्पीड 400 की स्टाइलिंग डिटेल्स स्पीड ट्विन 900 से मिलती जुलती है, जबकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स का डिज़ाइन स्क्रैम्बलर 900 से लिया गया है. भारत इन दोनों ही बाइकों की बिक्री 5 जुलाई को शुरू हो जाएगी. Harley-Davidson X440 रोडस्टर लाएगी, यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार की जाएगी. वहीं इस बाइक को 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.
इंजन
बजाज-ट्रायम्फ की स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स दोनों मोटरसाइकिलों में एक 398cc, DOHC आर्किटेक्चर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 40bhp पावर और 37.5Nm टॉर्क जेनेरेट करने करने में सक्षम है. वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.