Upcoming Bikes in India: अगस्त का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने की शुरुआत के साथ ही कई त्योहार भी आ रहे हैं. इन त्योहारों की सीजन में लोग नए वाहन खरीदना भी पसंद करते हैं. देश में अगस्त महीने में कई नई बाइक्स की लॉन्चिंग होने वाली है. इन नई मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो, टीवीएस और BSA के मॉडल शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि अगले महीने ये नई बाइक्स किस दिन लॉन्च की जा सकती हैं.


टीवीएस ज़ेपलिन R (TVS Zeppelin R)


टीवीएस ज़ेपलिन आर अगले महीने अगस्त में लॉन्च हो सकती है. इस बाइक में 220 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिससे ये बाइक 44 kmpl का माइलेज दे सकती है. टीवीएस की ये बाइक 130 kmph की रफ्तार तक जा सकती है. ये बाइक 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकती है.


हीरो 450 ADV (Hero 450 ADV)


Hero 450 ADV में 450 cc का इंजन लगा मिल सकता है. हीरो की ये बाइक 25.0  kmpl का माइलेज दे सकती है. ये बाइक 150 kmph की टॉप-स्पीड हासिल कर सकेगी. ये बाइक पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. ये बाइक 2.2 लाख रुपये की कीमत के साथ 28 अगस्त को लॉन्च की जा सकती है. हीरो ने इस बाइक की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी हैं.




BSA गोल्ड स्टार (BSA Gold Star)


BSA गोल्ड स्टार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय बाजार में शामिल हो सकती है. इस बाइक में 650 cc का इंजन लगा मिल सकता है. पेट्रोल इंजन के साथ ये बाइक मार्केट में कदम रख सकती है. इस बाइक में इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. ये बाइक 3.5 लाख रुपये की कीमत के साथ आ सकती है.


ये भी पढ़ें


5-Seater Hybrid Car: दो साल में 2 लाख गाड़ियों की सेल, इस 5-सीटर हाईब्रिड कार की मार्केट में धूम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI