Upcoming Bikes: अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. अगले महीने जुलाई में कई नई बाइक्स की एंट्री होने वाली हैं. भारतीय बाजार में अगले महीने करीब 7 से 8 बाइक लॉन्च हो सकती हैं. ये सभी बाइक्स 10 जुलाई से 25 जुलाई के बीच दस्तक दे सकती हैं. इन नई मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो, होंडा, लैमब्रेटा, इंडियन और सुजुकी के कई धमाकेदार मॉडल शामिल हैं.


Benelli Leoncino 800 -10 July


बेनिली Leoncino 800 एक भारी बाइक है, जिसे 10 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. ये बाइक 8 से 9 लाख रुपये की कीमत में आ सकती है. इसमें 754 cc का इंजन लगा मिल सकता है. ये बाइक 18 kmpl की माइलेज दे सकती है.


Honda PCX Electric -15 July


होंडा PCX इलेक्ट्रिक 15 जुलाई को इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. इस बाइक की बैटरी कैपिसिटी 20.8 Ah है, जिससे ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक को चार्ज होने में 4 से 7 घंटे का समय लग सकता है. इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये के करीब हो सकती है. 


Honda Rebel 300 -15 July


होंडा रिबेल 300 को 15 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक में 286 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 30 kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है. होंडा की इस बाइक की कीमत 2.3 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


Indian Scout Bobber Sixty -16 July


इंडियन स्काउट बॉबर 60 अगले महीने ही 16 जुलाई को मार्केट में कदम रख सकती है. इस बाइक में 1000 cc का इंजन लगा मिल सकता है. ये बाइक 25 kmpl की माइलेज दे सकती है. इंडियन की ये बाइक करीब 12 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में आ सकती है.


Hero 450 ADV -17 July


हीरो 450 ADV के 17 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है. इस बाइक में 450 cc का इंजन लगा मिला सकता है. ये बाइक 25 kmpl का माइलेज दे सकती है. साथ ही ये बाइक 150 kmph की टॉप-स्पीड के साथ आ सकती है. ये बाइक दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में मार्केट में पेश हो सकती है.


Honda CB500F -20 July


होंडा CB500F में 471 cc के इंजन लगे होने की उम्मीद है. ये बाइक 28.6 kmpl का माइलेज दे सकती है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 180 kmph के करीब हो सकती है. ये बाइक 20 जुलाई को 4.79 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में कदम रख सकती है.


Lambretta V125 - 20 July


लैमब्रेटा V125 एक स्कूटर है, जो कि 20 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जा सकता है. एक लाख रुपये की कीमत में ये स्कूटर मार्केट में आ सकता है. इसमें 124 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिसे 40 kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है.


Suzuki DR-Z50 -25 July


अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. अगले महीने जुलाई में कई नई बाइक्स की एंट्री होने वाली हैं. भारतीय बाजार में अगले महीने करीब 7 से 8 बाइक लॉन्च हो सकती हैं. ये सभी बाइक्स 10 जुलाई से 25 जुलाई के बीच दस्तक दे सकती हैं. इन नई मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो, होंडा, लैमब्रेटा, इंडियन और सुजुकी के कई धमाकेदार मॉडल शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Bajaj Dominar 400: नेक्स्ट जेनेरेशन बजाज डोमिनार के आने में अभी समय, नए प्लेटफॉर्म के साथ पेश होगी बाइक?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI