Upcoming Bikes : भारत  में बाइक मॉडल्स की चर्चा तेजी से बढ़ रही है. कई बाइक निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल्स लॉन्च की तैयारी में हैं. इन बाइक्स में नई टेक्नोलॉजी, स्टाइलिश डिजाइन और एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं, जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी रोमांचक और सुरक्षित बनाएंगे. चलिए जानते हैं कि अगले महीने सितंबर में भारतीय बाजार में कौन-कौन सी बाइक कदम रख सकती हैं.


हार्ले-डेविडसन 750 (Harley Davidson 750)


हार्ले-डेविडसन की बाइक भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. अब इस कंपनी की एक और बाइक हार्ले-डेविडसन 750 अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. हार्ले-डेविडसन 750 में कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे एक प्रीमियम बाइक बनाएंगे. इस बाइक में 750cc का V-Twin इंजन लगा मिल सकता है, जिससे जबरदस्त पावर और परफॉर्मेंस मिलेगी.


इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक्स और ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा हो सकती है, जो सेफ्टी को और बेहतर बनाएगी. नई टेक्नोलॉजी के साथ, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हो सकता है, जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज जैसी चीजें होंगी. हार्ले-डेविडसन 750 की कीमत 2.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


हीरो 450 एडीवी (Hero 450 ADV)


हीरो 450 ADV  एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक हो सकती है, जो राइडर्स को ऑफ-रोडिंग और लंबे सफर का आनंद देने के लिए डिज़ाइन की गई है. एडवेंचर बाइक लवर्स इस मोटरसाइकिल को खासा पसंद कर सकते हैं. इस बाइक के 15 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है. हीरो 450 ADV  में 450cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा मिल सकता है, जो 40-45 bhp की पावर जेनरेट करेगा. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से भी लैस हो सकता है.


हीरो की इस बाइक में ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन होगा, जिससे ये बाइक कठिन सड़कों पर भी आसानी से चल सकेगी. हीरो 450 ADV  की कीमत 2.2 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है.


सुजुकी जीएसएक्स 8आर (Suzuki GSX 8R)


सुजुकी GSX 8R एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक है जो शानदार परफॉर्मेंस, स्टाइल और नए फीचर्स के साथ आ सकती है. इसमें 776cc का इंजन लगा मिल सकता है जिससे लगभग 80-85 bhp की पावर मिलेगी. इस इंजन के साथ दमदार और स्मूथ परफॉर्मेंस मिल सकती है. इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स भी लगे मिल सकते हैं जिससे सुरक्षित ब्रेकिंग मिलेगी. एडजस्टेबल सस्पेंशन भी लगा मिल सकता है, जो राइड को आरामदायक और बेहतर बनाएगा.


इस बाइक में LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स लगे मिल सकते हैं. सुजुकी GSX 8R की कीमत भारत में लगभग 11 से 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है और इसकी लॉन्चिंग डेट 17 सितंबर के आस-पास होगी.


ये भी पढ़ें :


Tata Motors: क्या आपको एक लाख रुपये सस्ती मिल सकती है टाटा पंच? जानें क्या करना होगा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI