सस्ती या महंगी...कौन सी बाइक खरीदेंगे आप? बाजार में कदम रखने वाली हैं ये शानदार मोटरसाइकिल
Upcoming Bikes In September 2024: भारतीय बाजार में इसी सितंबर महीने में कई नई बाइक दस्तक दे सकती हैं. इन बाइक्स की लिस्ट में कई दमदार मॉडल के नाम शामिल हैं, जिनमें डुकाटी और बीएमडब्ल्यू के नाम भी हैं.
Upcoming Bikes In India: भारतीय बाजार में एक के बाद एक कई धांसू बाइक की एंट्री हो रही है. फेस्टिव सीजन चल रहा है और त्योहार के मौके पर लोग नई बाइक खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं मार्केट में आने वाले दिनों में बीएमडब्ल्यू से लेकर सुजुकी और डुकाटी की बाइक कदम रखने वाली हैं. चलिए जानते हैं कि सितंबर महीने के बाकी दिनों में कौन कौन सी मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली हैं.
Ducati DesertX Discovery
डुकाटी की बाइक आज से चार दिन बाद इसी महीने 18 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. डुकाटी डेसर्ट एक्स डिस्कवरी करीब 22 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में पेश हो सकती है. इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स लगी मिल सकती है. ये बाइक 110 bhp की मैक्सिमम पावर दे सकती है.
BMW F900 GS Adventure
बीएमडब्ल्यू F900 GS एडवेंचर 20 सितंबर के दिन भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है. इस बाइक में 895 cc का इंजन लगा मिलेगा. इस इंजन के साथ में मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा हो सकता है. ये मोटरसाइकिल भी दमदार प्राइस-रेंज के साथ आने वाली है. BMW की इस बाइक की कीमत 14 से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Benelli TRK 800
बेनिली TRK 800 एक पावरफुल बाइक है. ये बाइक भारतीय बाजार में 29 सितंबर के दिन लॉन्च की जा सकती है. बेनिली की इस बाइक में 754 cc का इंजन लगा मिल सकता है. ये एक पेट्रोल से चलने वाली बाइक है, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. ये बाइक 20 kmpl का माइलेज दे सकती है. बेनिली की इस बाइक की कीमत 8.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
CFMoto 250NK
CFMoto 250NK एक बेहतर बजट वाली बाइक कही जा सकती है. अगर आप बाइक खरीद रहे हैं और आपका बजट दो लाख रुपये है, तो इस बाइक को आप घर ले जा सकते हैं. ये बाइक इस महीने के आखिरी दिन 30 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. वहीं इस बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
CFMoto की इस बाइक में 249 cc का इंजन लगा मिल सकता है. इस बाइक के इंजन के साथ में मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा मिलेगा. ये बाइक 152 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है. ये मोटरसाइकिल 33 kmpl का माइलेज भी दे सकती है, जो कि इस रेंज की बाइक में काफी बेहतर है.
Suzuki GSX-8S
सुजुकी GSX-8S भी एक दमदार बाइक साबित हो सकती है. इस बाइक में 776 cc का इंजन लगा मिलेगा. सुजुकी इंडिया इस मोटरसाइकिल को 30 सितंबर के दिन लॉन्च कर सकती है. ये मोटरसाइकिल 10 से 11 लाख रुपये की कीमत के बीच मार्केट में कदम रख सकती है. सुजुकी की ये बाइक कावासाकी Z900 को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें
3 साल बाद भारत लौट रही ये कार कंपनी, इस राज्य में लगाने जा रही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट