New Bikes: अगस्त महीने में हमने भारतीय बाजार में हीरो करिज़्मा एक्सएमआर, टीवीएस एक्स ई-स्कूटर, होंडा एसपी160, नई ओला एस1 लाइनअप और डुकाटी डायवेल वी4 जैसे टू व्हीलर लॉन्च को देखा और अब सितंबर महीना भी धमाकेदार होने वाला है और इस महीने कुछ बड़े लॉन्च देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं कौन से टू व्हीलर्स सितंबर में लॉन्च होने वाले हैं.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, लंबे समय से कुछ लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है. अब कंपनी 1 सितंबर को, इस प्रतिष्ठित बाइक के न्यू जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है. अपडेटेड बुलेट 350 आकर्षक बॉडीवर्क के साथ रिफाइंड जे-सीरीज़ इंजन से लैस होगी, जो क्लासिक 350 से बहुत हद तक मिलता-जुलता है. इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलेगा, जो कि एक बुलेट के लिए पहली बार मिलने वाला फीचर होगा.
टीवीएस अपाचे आरआर 310 नेकेड
टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू के साथ अपनी साझेदारी के जरिए अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक की बाजार में बिक्री करती है. लेकिन अब 6 सितंबर को टीवीएस, आरआर 310 के नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन को लॉन्च करेगी. लेकिन यह केवल एक रीबैज्ड बीएमडब्ल्यू जी 310 आर नहीं होगी. इस नई नेकेड बाइक में बहुत ही आकर्षक स्टाइलिंग दी गई है. अन्य डिटेल्स का खुलासा जल्द ही होगा.
2024 केटीएम 390 ड्यूक
2024 केटीएम 390 ड्यूक के भारत और विदेशों से स्पाई शॉट्स मिलने के बाद केटीएम ने आखिरकार अपनी 2024 390 ड्यूक को पेश कर दिया है. इस बाइक में एक नया 399cc इंजन है, जो 44.8hp पॉवर और 39nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे नए चेसिस और अन्य पार्ट्स के साथ तैयार किया गया है. इसके कंट्रोल सिस्टम में एक इलेक्ट्रॉनिक्स सूट है.
सुजुकी वी स्टॉर्म 800 डीई
सुजुकी वी स्टॉर्म 800 डीई को EICMA 2022 में प्रदर्शित किया गया था और यह GSX-8s नेकेड बाइक वाले 776cc पैरलेल ट्विन सिलेंडर इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी से अलग नए 800DE में एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स सुइट और 21 इंच का फ्रंट व्हील है, जो इसे बहुत सक्षम बनाता है. इस मिडिलवेट एडवेंचर बाइक को पिछले कुछ समय से भारत में कई बार अलग अलग मौकों पर देखा जा है. यह बाइक भारत में निर्मित नहीं है और कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने वाली है.
यह भी पढ़ें :- स्कोडा कोडियाक और सुपर्ब को मिला नया इंटीरियर, न्यू जनरेशन जल्द होगा लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI