Upcoming Bikes: हो जाइए तैयार! इस महीने गर्दा उड़ाने आ रही हैं ये जबरदस्त मोटरसाइकल, देखें पूरी लिस्ट
Harley-Davidson Bronx Streetfighter: हार्ले डेविडसन 19 अक्टूबर को अपनी नई ब्रोंक्स स्ट्रीटफाइटर बाइक लॉन्च करने वाली है. इस बाइक की कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है.
![Upcoming Bikes: हो जाइए तैयार! इस महीने गर्दा उड़ाने आ रही हैं ये जबरदस्त मोटरसाइकल, देखें पूरी लिस्ट Upcoming Bikes See the list of bike which will come in October 2022 Upcoming Bikes: हो जाइए तैयार! इस महीने गर्दा उड़ाने आ रही हैं ये जबरदस्त मोटरसाइकल, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/7916a08119d6dba6d7ad9e8d2b53d4be1664858611375456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Bikes October 2022: यदि आप जल्द ही एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए इस महीने बाजार में कुछ बिल्कुल नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च होने वाली हैं. जिनमें से आप अपने लिए एक शानदार नई बाइक चुन सकते हैं. तो चलिए देखते हैं अक्टूबर में कौन सी नई बाइक आने वाली हैं.
Royal Enfield Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड अपनी सुपर मिटीओर 650 बाइक को 20 अक्टूबर को पेश करेगी. इसमें एक 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा, जो 47bhp की मैक्सिमम पावर और 52 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इस बाइक की कीमत 3.35 लाख रुपये रखी जा सकती है.
Bajaj Pulsar N150
बजाज की यह बाइक 5 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है. यह बाइक एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इस बाइक में क्वार्टर-लीटर बाइक्स के समान बॉडीवर्क और इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है. इस बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये (संभावित) रखी जा सकती है.
Honda Rebel 500
होंडा की रिबेल 500 (Rebel 500) बाइक 15 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इस बाइक में एक 471 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 46.2PS की पावर और 43.3 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक स्लिपर क्लच दिया जा सकता है.
Harley-Davidson Bronx Streetfighter
हार्ले डेविडसन 19 अक्टूबर को अपनी नई ब्रोंक्स स्ट्रीटफाइटर बाइक लॉन्च करने वाली है. इसमें एक 975cc एच-डी मैक्स इंजन मिलेगा, जो 115 bhp की पावर और 95 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इस बाइक की कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है.
Suzuki V-Strom 1050
सुजुकी की यह बाइक 5 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है. इसमें 1,037 cc का वी-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा, जो 105 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है. इस बाइक में अपडेटेड राइड-बाय-वायर सिस्टम, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, मोशन ट्रैक ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसकी कीमत 14 से 15 लाख रूपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Suzuki Access 125: सुजुकी के इस स्कूटर पर मिलेंगे अब दो नए कलर ऑप्शन, जानें क्या कुछ है खास
Skoda Kushaq: भारत में बनी इस कार की अब ग्लोबल मार्केट में भी होगी बिक्री, जानें कितनी है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)