Upcoming Cars and Bike: अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में आएंगे 4 नए व्हीकल, कार और बाइक हैं शामिल
रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन 452 के लॉन्च के साथ केटीएम 390 एडवेंचर और अपकमिंग हीरो एक्सपल्स 400 को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. इस एडवेंचर बाइक में 451.65cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है.
New Car In November 2024: अगले कुछ दिनों में दुनिया भर के ऑटोमोटिव प्रेमियों के कुछ नई बाइक और कारों का अनावरण होने वाला है. इनमें से एक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 एडवेंचर बाइक है, जिसका मजबूत क्षमताओं और आकर्षक डिजाइन के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यह 7 नवंबर को लॉन्च होगी. जबकि मर्सिडीज-बेंज के शौकीनों के लिए जीएलई और पॉवरफ़ुल एएमजी सी43 भी आने वाली हैं. ये लग्जरी गाड़ियां 2 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. स्कोडा भी नई सुपर्ब को लाने के लिए तैयार है, जिसे ग्लोबल मार्केट में 2 नवंबर को पेश किया जाएगा.
न्यू मर्सिडीज-बेंज जीएलई और एएमजी सी43
मर्सिडीज-बेंज एक ताज़ा GLE लाइनअप पेश करने वाली है, जिसमें तीन वेरिएंट शामिल हैं- नया 450d (400d की जगह), 300d, और 450. इनमें से प्रत्येक मॉडल को 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर मिलेगा, जो इसके पावर आउटपुट को 20bhp और 200Nm तक बढ़ा देता है. अपडेटेड जीएलई के बाहरी और आंतरिक हिस्से भी काफी लग्जरी से भरे होंगे. साथ ही मर्सिडीज एएमजी सी43 परफॉर्मेंस सेडान को एक नए 2.0एल, 4-सिलेंडर इंजन के साथ 48वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और एक इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर से लैस किया जाएगा. इस सेडान में 'रेस स्टार्ट' से लैस 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
नई स्कोडा सुपर्ब
नेक्स्ट जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब 2024 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में आने के लिए तैयार है, और स्कोडा इस सेडान को भारतीय बाजार में फिर से पेश करने पर विचार कर रही है. भारत में लॉन्च होने पर, यह सीमित मात्रा में सीबीयू यूनिट के तौर पर उपलब्ध होगी. स्कोडा की मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन थीम को स्पोर्ट करते हुए, यह सेडान अपने मौजूदा स्कोडा मॉडल्स के से डिज़ाइन प्रेरित है. केबिन के अंदर मैटेरियल की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एडैप्टिव रोटरी कंट्रोलर, शानदार मसाज सीट्स, चार यूएसबी-सी पोर्ट और 4-वे एडजस्टेबल लम्बर के सपोर्ट के साथ एक बिल्कुल नया 13-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन 452 के लॉन्च के साथ केटीएम 390 एडवेंचर और आगामी हीरो एक्सपल्स 400 को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. इस एडवेंचर बाइक में 451.65 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8,000 आरपीएम पर 40 पीएस की पावर जेनरेट करता है. ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की लंबाई 2245 मिमी, चौड़ाई 852 मिमी और ऊंचाई 1316 मिमी है, जो कि हिमालयन 411 की तुलना में 55 मिमी लंबा और 12 मिमी चौड़ी है. उम्मीद है कि बाइक राइड-बाय-वायर तकनीक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी.