Kia Motors and Hyundai: आज हम आपको इस खबर में उन सभी अपकमिंग हुंडई और किआ कारों और एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च या पेश किया जाना है. 2024 में हुंडई इंडिया की आने वाली कारों में इसकी पॉपुलर एसयूवी और नई इलेक्ट्रिक कारों के अपडेटेड मॉडल शामिल होंगे. इसी तरह, किआ 2024 में देश में सोनेट फेसलिफ्ट, एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी और दो अन्य नए मॉडल को लॉन्च करेगी. 


हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट


हुंडई, 2024 के अंत से पहले भारतीय बाजार में क्रेटा, अल्काजार और टक्सन के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी. कंपनी सबसे पहले 16 जनवरी, 2024 को क्रेटा फेसलिफ्ट पेश करेगी, जबकि अल्काजार फेसलिफ्ट और टक्सन फेसलिफ्ट को 2024 के मध्य में लॉन्च किए जाने की संभावना है. क्रेटा में नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ महत्वपूर्ण डिजाइन और इंटीरियर बदलाव मिलेंगे. साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा.


हुंडई आयोनिक 6


आयोनिक 5 की सफलता के बाद, हुंडई अब 2024 में देश में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च करने वाली है. यह आयोनिक 5 वाले e-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसके अलावा कंपनी 2024 में देश में न्यू जेनरेशन कोना ईवी को भी लॉन्च कर सकती है. ग्लोबल स्पेक कोना ईवी में 2 बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं; 48.4kWh और 65.4kWh, जो क्रमशः 155PS और 218PS की पावर जेनरेट करते हैं. यह एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 490 किमी की रेंज दे सकती है.


हुंडई क्रेटा ईवी


हुंडई अगले साल क्रेटा ईवी भी पेश करेगी जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी, मारुति सुजुकी की आगामी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट-आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला करेगी. इसे एलजी केम से प्राप्त छोटे 45kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. 


किआ सोनेट फेसलिफ्ट


किआ, जनवरी 2024 में देश में सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. ग्राहक 20,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके एसयूवी को ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं. यह अपडेटेड मॉडल ADAS लेवल 1 सिस्टम के साथ कई बड़े डिज़ाइन और इंटीरियर बदलावों के साथ आएगा. इसके अलावा, एसयूवी में डीजल मैनुअल का विकल्प भी मिलता है. इसे 3 इंजन ऑप्शंस; 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल के साथ पेश किया जाएगा.


किआ कार्निवल और EV6


किआ 2024 की दूसरी छमाही में फोर्थ जेनरेशन कार्निवल एमपीवी लॉन्च करेगी. नया मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा लंबा, चौड़ा और ऊंचा है. एमपीवी को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी 2024 में हमारे बाजार में EV9 एक 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. नया मॉडल स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. यह वेरिएंट के आधार पर मल्टीपल सीटिंग लेआउट के साथ आएगी. ग्लोबल मार्केट में किआ EV9 तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें बैटरी के दो ऑप्शन हैं; एक 76.1kWh और एक 99.8kWh, जिसे क्रमशः RWD और RWD/AWD के साथ पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- भारतीय बाजार में नई माइक्रो एसयूवी लाने वाली है किआ, मिल सकता है हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन


जल्द लॉन्च होगी एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट, इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलेंगे कई बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI