Upcoming Cars in New Year: कोविड-19 के दौरान बाजार में आई मंदी के बाद साल 2022 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा रहा. इस दौरान बहुत सी नई कारें बाजार में लॉन्च हुई और लोगों ने इनकी जमकर खरीदारी भी की है. अब यही सिलसिला अगले साल 2023 में भी जारी रहने वाला है. अगले साल बहुत सी कारों की भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है. 2023 में आने वाली कई कारें पहले ही पेश हो चुकी हैं और कई जनवरी में दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश होंगी. अब इन कारों को लोग कितना पसंद करेंगे यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन कार निर्माता कम्पनियां आने वाले साल को लेकर बहुत उत्साहित हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं 24 ऐसी कारों के बारे में जो अगले साल बाजार में आएंगी. इनमें हैचबैक, एमपीवी, एसयूवी और इलेक्ट्रिक सभी प्रकार की कारें शामिल हैं. इन कारों में मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, किआ मोटर्स, होंडा मोटर्स, निसान, सिट्रोएन और एमजी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. आइए जानते हैं अगले साल हमें कौन सी नई कारें देखने को मिलेंगी.
 
हुंडई मोटर 



  • हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की अपग्रेडेड वर्जन होगी.

  • नई हुंडई वरना (New Hyundai Verna)- यह मौजूदा वरना का फेसलिफ्ट वर्जन होगी.

  • हुंडई एआई3 एसयूवी (Hyundai AI3)- यह कंपनी की एकदम नई एसयूवी होगी. 

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट (Hyundai Grand i10 NIOS Facelift)- यह मौजूदा हैचबैक का अपग्रेडेड वर्जन होगी.


मारुति सुजुकी 



  • मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross)- यह कंपनी की बलेनो हैचबैक पर आधारित एसयूवी है.

  • मारुति जिम्नी 5-डोर (Maruti Jimny 5 Door)- यह एक जिप्सी स्टाइल ऑफ रोड एसयूवी है.

  • नई मारुति एमपीवी (Maruti MPV)- यह टोयोटा इनोवाक्रास का रिबैज वर्जन होगी.


महिंद्रा एंड महिंद्रा 



  • महिंद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar 5 Door)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की 5 डोर वर्जन होगी.

  • महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस फेसलिफ्ट (Mahindra Bolero Neo Plus Facelift)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की अपग्रेडेड वर्जन होगी.

  • महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV 400 EV)- यह कंपनी की मौजूदा XUV 300 एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी.


टाटा मोटर्स 



  • टाटा हैरियर फेसलिफ्ट (Tata Harrier Facelift)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की अपग्रेडेड वर्जन होगी.

  • टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की अपग्रेडेड वर्जन होगी.

  • टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक (Tata Altroz EV)- यह कंपनी की मौजूदा हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी. 

  • टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की इलेक्ट्रिक वर्जन होगी.


टोयोटा किर्लोस्कर 



  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross)- यह कंपनी की मौजूदा एमपीवी की अपग्रेडेड वर्जन होगी.

  • टोयोटा एसयूवी कूपे (Toyota SUV Coupe)- यह एक कूप स्टाइल नई एसयूवी होगी.


किआ मोटर्स 



  • न्यू-जनरेशन किआ कार्निवल (Kia Carnival)- यह कंपनी की मौजूदा एमपीवी का अपग्रेडेड वर्जन होगी. 

  • किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift)- यह कंपनी की मौजूदा एसयूवी की अपग्रेडेड वर्जन होगी. 


होंडा मोटर्स 



  • होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी (Honda Compact SUV)- यह कंपनी की एक नई एसयूवी होगी.

  • होंडा सिटी फेसलिफ्ट (Honda City Facelift)- यह कंपनी की मौजूदा सेडान कार का फेसलिफ्ट वर्जन होगा.


सिट्रोएन 



  • सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3)- यह कंपनी की मौजूदा हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा.

  • सिट्रोएन 7-सीटर एसयूवी (Citroen 7 Seater SUV)- यह कंपनी की मौजूदा C3 हैचबैक पर आधारित एक एसयूवी होगी.


अन्य कारें 



  • निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X Trail)- यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.

  • एमजी एयर स्मॉल ईवी (MG Air EV) - यह एक छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी.


यह भी पढ़ें :- ये हैं ग्लोबल NCAP 2022 में टेस्ट की जाने वाली भारतीय कारें, जानें क्या रही सेफ्टी रेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI