New Cars in 2024: साल 2024, भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए काफी उत्सुकता से भरा होने वाला है. अगले साल देश में कई नई कारों की लॉन्चिंग होने वाली है. इनमें मारुति, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन सी कारें अगले साल की शुरुआती महीनों में आने वाली हैं.
न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट/डिजायर
मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेनरेशन 2024 स्विफ्ट और डिजायर को लॉन्च करने वाली है. ये दोनों कारें टोयोटा की पॉवरफुल हाइब्रिड तकनीक से लैस होंगी. इनमें एक 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसमें लगभग 35 kmpl से 40 kmpl की रेंज मिलने की उम्मीद है. यानि ये कारें देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें होंगी. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध होगा. साथ ही इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 की शुरुआत में हुंडई की लोकप्रिय मिड साइज एसयूवी क्रेटा भी नए रूप में लॉन्च होने वाली है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े अपडेट मिलने वाले हैं. इसके इंटीरियर अपग्रेड में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक नया ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक हाई-डेफिनिशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया डिज़ाइन डैशबोर्ड और 360-डिग्री कैमरा, एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. क्रेटा फेसलिफ्ट में वरना वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160bhp पॉवर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता रहेगा.
टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स अपनी कर्व ईवी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने कर्वव कॉन्सेप्ट-बेस्ड कूप एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरुआत की घोषणा की है. इस ईवी को एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी से 500 किमी की रेंज मिलने का अनुमान है. इसे न्यू-जेन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा. बाद में इसका आईसीई मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक 1.2L DI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp पॉवर और 225nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा समेत ढेर सारे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें :- अगले महीने लॉन्च होने वाली हैं 3 नई दमदार बाइक, आपको किसका है इंतजार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI