New Car Launch : अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस महीने में कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए. भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए नवंबर 2021 एक्शन से भरपूर रहने वाला है. इस महीने में भारत में कई ऑटो कंपनियां अपनी कार ल़ॉन्च करने की तैयारी में हैं. इसमें कुछ हाईरेंज कार हैं, तो कुछ मिड रेंज. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जो नवंबर 2021 में भारतीय मार्केट में उतरने वाली हैं.


मिड रेंज में आएंगी ये कारें


1. Tata Tiago CNG – टाटा मोटर्स नवंबर 2021 में Tata Tiago CNG को लॉन्च कर सकती है. यह टाटा की देश में पहली सीएनजी कार होगी. यह कंपनी की मौजूदा Tata Tiago का अपडेट वर्जन होगी. अभी इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 86ps और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही AMT भी देता है, जबकि सीएनजी मोटर में सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स ही रहेगा.        


2. New Maruti Suzuki Celerio – मारुति अपनी इस न्यूज जेनरेशन कार को बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी. कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च कर सकती है. डीलरों तक यह पहुंचने भी लगी है. इसमें पुराने मॉडल से ज्यादा स्पेस मिलेगा. इसके लुक व इंटीरियर में भी काफी बदलाव किया गया है. नए मॉडल में इंजन को लेकर 2 वैरिएंट आ सकते हैं. इसमें पुराने मॉडल जैसा 1.0L पेट्रोल इंजन होगा, जो 64ps और 90nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरे वैरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. यह 82ps और 113nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से जुड़े होंगे.


3. Skoda Slavia - स्कोडा की यह नई मिड साइज सेडान कार भारत में 18 नवंबर 2021 को लॉन्च होगी. भारत में यह कार 2 इंजन के साथ आएगी. पहला इंजन 1.0 लीटर TSI का होगा, जो 115PS की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT से भी जुड़ा होगा. वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर TSI का होगा, जो 150PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा गया है.


4. Volkswagen Tiguan Facelift - Volkswagen की यह कार भी इसी महीने ही भारतीय बाजार में आ सकती है. इसमें कुछ डिजाइन बदलाव के साथ नया पावरट्रेन दिया गया है. इसमें BS60 लीटर TSI  टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा और यह डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम वाला होगा. इस मोटर से 190Ps की अधिकतम पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट हो सकता है. इसका इंजन 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स (DSG) के साथ आएगा और इसमें आपको Volkswagen का 40Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.


ये हाईरेंज कार भी होंगी लॉन्च


इस महीने कई नामी कंपनियों की हाईरेंज कार भी भारत में लॉन्च हो सकती हैं. इन कारों की लिस्ट इस प्रकार है.


1. Porsche Taycan EV – कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Taycan EV को 12 नवंबर 2021 को लॉन्च करेगी. यह कार 4S, Turbo और Turbo S जैसे कन्फिगरेशन में आएगी. सिंगल चार्ज पर 4S मॉडल में 463 किलोमीटर की रेंज, Turbo में 450 किलोमीटर की रेंज और Turbo S में 420 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.


2. MINI Cooper SE Electric - BMW ग्रुप अपनी इस कार को भारतीय बाजार में नवंबर 2021 में ही लॉन्च करने को तैयार है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक है. इसकी 30 यूनिट्स की पहली खेप आधिकारिक लॉन्च के बिना ही बिक गई. सिंगल चार्ज में यह कार 233 किलोमीटर की रेंज देगी.


3. Audi Q5 Facelift – ऑडी की यह कार भी भारत में इसी महीने लॉन्च होगी. इसके लिए बुकिंग चालू है और 2 लाख रुपये टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं.


4. Porsche Macan Facelift – यह कार इंडियन मार्केट में 12 नवंबर 2021 को लॉन्च होगी. इसकी लुक काफी अच्छी है और कुछ दिन पहले ही यह बाहर आई थी.


5. Mercedes-AMG A45 S  - Mercedes-Benz अपनी इस कार को इंडियन मार्केट में 17 नवंबर 2021 को लॉन्च करेगी. यह दुनिया की सबसे पावरफुल हैचबैक है. यह कार यहां लिमिटेड एडिशन में ही बिकेगी.


ये भी पढ़ें


Best SUV with 3 Rows: साइज और कंफर्ट में MG Gloster है बेस्ट, दमदान इंजन और ऑफ-रोड के लिए Toyota Fortuner आगे


Royal Enfield New Bike : जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Scram 411, लुक और फीचर्स के मामले में कमाल है ये बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI