Upcoming Cars In India : सितंबर में भारतीय बाजार में कई नए कार मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं. ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को बाजार में पेश करने के लिए तैयार हैं. इनमें से कुछ कारें नई टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आ रही हैं, जो भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हो सकती हैं. यह आने वाला महीना कार लवर्स के लिए काफी रोमांचक होने वाला है.


टाटा कर्व (Tata CURVV)


टाटा कर्व एक नई SUV है जिसकी लॉन्च डेट 2 सितंबर बताई जा रही है. इसका डिज़ाइन बहुत स्टाइलिश और इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. इस गाड़ी में 1198 cc का इंजन होने की उम्मीद है जो 119 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.




मारुति सुजुकी  XL6 (Maruti Suzuki XL6)


मारुति सुजुकी XL6, जो एक नई और स्टाइलिश MPV होगी. इसमें 1.2-लीटर K-series पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 90 hp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसकी लॉन्च डेट 8 सितंबर बताई जा रही है. यह कार प्रैक्टिकल और आरामदायक इंटीरियर्स के साथ आएगी और इसकी कीमत 5 लाख रुपये के आस-पास रहने की संभावना है, जो वेरिएंट और फीचर्स के आधार पर बदल सकती है.



स्कोडा कोडियाक 2024 (Skoda Kodiaq 2024)


स्कोडा कोडियाक 2024 एक प्रीमियम SUV है जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. इस कार की लॉन्च डेट 15 सितंबर के आस-पास होगी. इस गाड़ी में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन लगने की उम्मीद है, जो 245 hp और 370 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह SUV शानदार ड्राइविंग अनुभव और लग्जरी इंटीरियर्स के लिए जानी जा सकती है. इसके वेरिएंट और फीचर्स के आधार पर इसकी कीमत 45-55 लाख रुपये के बीच हो सकती है.




मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class 2024)


मर्सिडीज बेंज ई-क्लास 2024 में लॉन्च होने वाली एक लग्जरी सेडान है, जो बहुत ही जल्द मार्केट में आने वाली है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है, जो 255 hp और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें प्रीमियम इंटीरियर्स, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग मोड्स होने की उम्मीद  है. इसकी कीमत 85-95 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो वेरिएंट और फीचर्स के अनुसार बदल सकती है.




MG विंडसर EV (Windsor EV)


MG विंडसर EV एक नई इलेक्ट्रिक SUV है, जो भारत में आने वाली है. इस गाड़ी की लॉन्च डेट 16 सितंबर के आस-पास बताई जा रही है. इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो लगभग 200 hp की पावर और 350 Nm टॉर्क प्रदान कर सकती है. यह SUV लंबी ड्राइविंग रेंज और नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आ सकती है. इसकी कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. हाल ही में इस गाड़ी का टेस्टिंग मॉडल स्पॉट किया गया है. 




ये भी पढ़ें


Maserati GranTurismo: 350 kmph की स्पीड, 8 गियर... भारत में लॉन्च हुई ये सुपरकार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI