Upcoming Cars In India: साल 2024 को टाटा-बाय बोलने का वक्त आ गया है और साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है. वहीं नए साल के मौके पर कार कंपनी भी अपनी गाड़ियों के साथ तैयार हैं. नए साल के पहले महीने जनवरी 2025 में ही कई दमदार गाड़ियों की एंट्री होने जा रही है. इसके साथ ही कई ऑटोमेकर्स कारों के दाम में भी इजाफा करने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि जनवरी में कौन कौन सी कारें धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
Maruti की इलेक्ट्रिक कार
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. ये ईवी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च की जा सकती है. मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगाई गई है, जिसमें 49 kWh का बैटरी पैक दिया है. इस मोटर से 142 bhp की पावर और 189 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 61 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ भी आ सकती है. मारुति की ये कार 20 से 25 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है.
Mahindra New Bolero
महिंद्रा नई बोलेरो के साथ साल 2025 का स्वागत कर सकती है. इस गाड़ी के 23 जनवरी 2025 को लॉन्च होने की उम्मीद है. महिंद्रा की ये कार 9 से 12 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है. इस समय भारतीय बाजार में मौजूद बोलेरो की एक्स-शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये के बीच है. इस 7-सीटर कार में प्रीमियम केबिन स्पेस दिया है. गाड़ी में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं. देखना होगा कि नई बोलेरो में कौन कौन से नए फीचर्स मिल सकते हैं.
टाटा सिएरा (Tata Sierra)
टाटा सिएरा के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में 4*4 मॉडल मिल सकता है. टाटा कर्व की तरह ही इस गाड़ी का भी पहले इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में आ सकता है और फिर इसके बाद सिएरा के ICE वेरिएंट्स को मार्केट में लाया जा सकता है. टाटा सिएरा और हैरियर ईवी (Harrier EV), इन दोनों गाड़ियों को साथ में भारत मोबिलिटी शो में पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
'तुम कभी कार नहीं बना सकते', रतन टाटा से किसने कही थी ये कड़वी बात? फिर कैसे लिया बदला?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI