Upcoming Cars Under 20 Lakhs: देश में कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां आने वाले कुछ समय में देश में कई नए मॉडल्स को लाने वाली हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आने वाली कारों के बारे में, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से कम होने वाली है.
मारुति सुजुकी 5 डोर जिम्नी
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी 5-डोर जिम्नी को मई 2023 तक देश में लॉन्च करने वाली है. इस कार को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. यह कार बाजार में Mahindra Thar और Force Gurkha को टक्कर देगी. जिसके 5-डोर वर्जन जल्द ही बाजार में देखने को मिलेंगे. इस कार में एक 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है.
महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा इसी साल अपनी थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने वाली है. यह कार एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल जैसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाएगी. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच है.
मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर
मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में नई फ्रोंक्स क्रॉसओवर को पेश किया था. यह कार कंपनी के बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है. इसका मुकाबला बाजार में रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट से होगा. इस कार में 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. नई मारुति क्रॉसओवर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इस कार को अप्रैल, 2023 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच होगी.
एमजी स्मॉल ईवी
एमजी मोटर इंडिया जल्द ही देश में एक एंट्री-लेवल की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, यह कार वूलिंग के एयर ईवी पर आधारित होगी, जिसका कोडनेम E230 रखा गया है. भारत में इसका नाम MG Air हो सकता है. इस कार में एक छोटा बैटरी पैक दिया जाएगा, जिससे 150 km की रेंज मिलने की संभावना है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.
नेक्स्ट-जेन हुंडई वेरना
हुंडई अपनी नेक्स्ट जेन वेरना सेडान को 2023 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है. यह अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी और इसके केबिन के अंदर ज्यादा देखने को मिलेगी. इस नई सेडान में ADAS सिस्टम दिया जाएगा. 2023 Hyundai Verna में 1.5-लीटर NA पेट्रोल और एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. इस कार में 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है.
नई होंडा मिड साइज एसयूवी
होंडा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए एक नई SUV तैयार कर रही है, जिसके टीजर इमेज को पहले ही जारी किया जा चुका है. यह नया मॉडल अपडेटेड अमेज़ प्लेटफॉर्म पर बना होगा. इस नए मॉडल में ई:एचईवी मजबूत हाइब्रिड तकनीक भी मिलने की संभावना है, जो सिटी हाइब्रिड में भी देखने को मिलता है. इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा. इनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- ये है दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट, कीमत 132 करोड़ रुपये, जानें इसके पीछे की खास वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI