Upcoming Cars In India: 10 लाख रुपये से कम कीमत में जल्द आने वाली हैं ये 5 नई कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?
अगर आप भी नई कार लेने की सोंच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा, दरअसल इसी साल फेस्टिव सीजन तक बाजार में कुछ बेहतरीन मॉडल आने वाले हैं जिनमे से एक ऑप्शन चुन सकते हैं.
Upcoming Cars Under 10 Lakhs: भारत में अगले कुछ महीनों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं, इस मौसम खासकर ऑटोमोबाइल बाजार में काफी अधिक रौनक देखने को मिलती है. इसी कारण से अधिकतर वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के लिए इस समय को चुनती हैं. हर साल की तरह इस त्योहारी सीजन के दौरान भी बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार बाजार में कुछ ऐसी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. तो आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
हुंडई एक्सटर
हुंडई मोटर अगले महीने अपनी एक्सटर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है. यह कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती एसयूवी होगी. यह सीधे तौर पर फिलहाल सेगमेंट लीडर टाटा पंच से मुकाबला करेगी, जिसे लॉन्च के बाद से ही लोग खूब पसंद कर रहे हैं. .
टाटा पंच सीएनजी
आईसीई इंजन के साथ शानदार सफलता प्राप्त करने के बाद अब टाटा मोटर्स अपनी पंच एसयूवी को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने वाली है. जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. यह टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वाले ट्विन सिलेंडर तकनीक पर आधारित होगी, जिसकी बिक्री शुरू हो चुकी है. पंच सीएनजी बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अपनी सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह टाटा मोटर्स के लिए फिलहाल सबसे सफल कार है, और यह हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को टक्कर देती है.
टोयोटा टेसर
यह कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिबैज्ड मॉडल होगी. जिसे मारुति-टोयोटा के जॉइंट वेंचर प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसका डिजाइन टोयोटा के ग्लोबल स्पेक मॉडल होगा यारिसक्रॉस से प्रेरित होने की उम्मीद है.
हुंडई i20 फेसलिफ्ट
हुंडई की i20 हैचबैक की हमेशा से ही बाजार में काफी डिमांड रही है. यह कार खासतौर पर युवाओं को काफी पसंद आती है. जल्द ही हुंडई इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है. जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है.