New Arriving Cars: जनवरी 2023, ऑटो उद्योग के लिए काफी हलचल भरा होने वाला है. क्योंकि इसी महीने में एशिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल इवेंट ऑटो एक्सपो का आयोजन होने वाला है. इस मेगा इवेंट में कई नए मॉडल्स के लॉन्च, और कई  कॉन्सेप्ट और प्रोडक्ट मॉडल्स पेश भी होने वाले हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही 8 कारों के बारे में, जो अगले महीने देश में अपनी शुरूआत करेंगी. 


महिंद्रा थार 4×2


महिंद्रा अपनी कार थार के नए 4X2 वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है. कंपनी थार के टू-व्हील ड्राइव सिस्टम को नए 117bhp, 1.5L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इस कार की कीमत मौजूदा थार से कम होगी.   


महिंद्रा एक्सयूवी 400


Mahindra, अपने XUV 400 इलेक्ट्रिक SUV के कीमतों खुलासा जनवरी 2023 में करेगी. हालांकि, इसकी डिलीवरी फरवरी या मार्च से शुरू हो सकती है. इस कार में 39.5kWh का लिथियन-आयन बैटरी पैक मिलेगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है. इसमें 437 km की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है. 


एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट


एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा. इसमें मौजूदा इंजन के विकल्पों के साथ हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है. साथ ही इसमें ADAS सिस्टम भी मिलेगा. साथ ही इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. 


सिट्रोएन ई-C3


Citroen जनवरी में अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक e-C3 को लॉन्च करने वाली है. इस कार में 30.2kWh बैटरी पैक मिलेगा. इसमें 200 से 250 किमी की रेंज मिल सकती है. इसमें इसके ICE वर्जन के समान फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 


टाटा हैरियर स्पेशल एडिशन 


टाटा मोटर्स जल्द जल्दी अपनी मिड साइज एसयूवी Harrier का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है. इसमें फ्रंट ग्रिल पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट्स होंगे और फ्रंट फेंडर्स पर स्पेशल एडिशन बैजिंग के साथ ब्रेक कॉलिपर्स मिलेंगे. इंटिरियर में रेड लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, लाल रंग के डोर हैंडल मिलेंगे. इसमें मौजूदा इंजन को बरक़रार रखा जाएगा.   


मारुति एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का एक्स्ट्रा एडिशन लॉन्च करने वाली है. इसके कीमतों की घोषणा जनवरी 2023 में होने वाली है. इसमें डोर और व्हील आर्च क्लैडिंग और फ्रंट पर 'एक्स्ट्रा' बैज मिलेगा. इसके केबिन में सेंटर इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ रेड एक्सेंट मिलेगा. 'एक्स्ट्रा' एडिशन में मैट और डोर पैनल पर रेड एक्सेंट मिलेंगे. इसमें मौजूदा वर्जन वाला ही इंजन मिलेगा. 


हुंडई आयनिक 5


Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2023 में होगी. यह कार में E-GMP (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. इसकी कीमत 50 लाख रुपये से कम हो सकती है. यह सीबीयू रूट के जरिए भारत में आएगी. इसमें 72.6 kWh और 58 kWh का बैटरी पैक मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- मारूति सुजुकी ने पेश किया S Presso का Xtra लिमिटेड एडिशन, जानिए क्या क्या हुए हैं बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI