Upcoming Cars: इस जुलाई लॉन्च होंगी कई धाकड़ कारें, Mercedes-BYD-BMW के मॉडल शामिल
Upcoming Cars in July 2024: भारतीय बाजार में जुलाई 2024 में एक-दो नहीं बल्कि करीब छह शानदार कारों की एंट्री होने वाली है. इन कारों की लिस्ट में मर्सिडीज-बेंज से लेकर बीएमडब्ल्यू तक के मॉडल शामिल हैं.
Upcoming Cars in India: जुलाई 2024 में करीब छह नई कारों की लॉन्चिंग होने वाली है, जिसमें नई ईवी से लेकर नई एसयूवी तक शामिल हैं. इसके साथ ही एक लग्जरी सेडान भी लॉन्च होने वाली है. इन वजह से हम कह सकते हैं कि जुलाई 2024 में कई शानदार कारों का इंतजार खत्म होगा. चलिए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी कारें भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली हैं.
Mercedes-Benz EQA
EQA, मर्सिडीज-बेंज की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है और भारत में ये कार FWD अवतार में आने वाली है. ये कार लॉन्ग-रेंज बैटरी के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में ये कार 560 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. मर्सिडीज-बेंज की EQA, EQB से भी छोटी कार हो सकती है. ये कार GLA कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है. ये कार 8 जुलाई को इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती है.
BYD Atto 3
BYD Atto 3 छोटे बैटरी पैक औक कम पावर के साथ जल्द ही मार्केट में पेश होगी. लेकिन इस मॉडल की खास बात ये है कि ये कार लोअर एंट्री प्वाइंट के साथ आने वाली है, जिससे भारत में इस कार की सेल्स बढ़ सकती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स को कम करके अफोर्डेबल बनाया गया है.
Nissan X-Trail
निसान की नई जेनरेशन X-Trail जल्द ही भारत में दस्तक देगी. ये पूरी तरह से विदेश में बनी कार (CBU) है और सीमिल संख्या में ही इस कार के मॉडल भारत आने वाले हैं. X-Trail भारत में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. साथ ही 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन मिल सकते हैं.
BMW 5-Series LWB
बीएमडब्ल्यू की नई 5-सीरीज 24 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है. इस बार 5-सीरीज LWB वेरिएंट के साथ मार्केट में आएगी. इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं. लेकिन इस कार में लग्जरी फीचर्स पर ज्यादा फोकस रहने वाला है, जिसमें इस कार की पीछे की सीट इस मॉडल में अहम हो सकती है.
New Mini Cooper
नई मिनी कूपर शुरुआत में पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आएगी. लेकिन बाद में इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी देखने को मिल सकता है. इस कार का मिनी डिजाइन स्टाइलिंग में एक एवोल्यूशन की तरह है. साथ ही ये नई कार ज्यादा पावर के साथ भी आ सकती है. ये नई कार पिछले मॉडल की तुलना में महंगी हो सकती है. लेकिन इस कार में क्लासिक और रेट्रो स्टाइल के फीचर्स मिल सकते हैं.
New Mini Countryman electric
मिनी भारत में नई कंट्रीमैन को भी लॉन्च करने वाली है. लेकिन ये एक इलेक्ट्रिक कार होगी. नई कंट्रीमैन अपने नए अवतार के साथ और भी बड़ी हो सकती है. इस कार के नए लुक के साथ ही गाड़ी के अंदर ज्यादा स्पेस भी मिल सकता है. इस कार में बड़ी टचस्क्रीन के साथ में डिजिटल फोकस केबिन बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
Honda Two-wheelers: होंडा के इन स्कूटर और मोटरसाइकिल का छाया क्रेज, जून में हुई बंपर सेल