New Cars Arriving: इस महीने मार्च 2023 में होंडा मोटर्स अपनी नई सिटी फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग कर चुकी है, जबकि कई नई कारें जल्द ही देश में लॉन्च होने वाली हैं, जिसमें नई हुंडई वरना, इनोवा क्रिस्टा डीजल और ब्रेजा सीएनजी समेत अन्य कई शामिल हैं, तो चलिए देखते इन कारों की पूरी लिस्ट.
नई हुंडई वरना
नई हुंडई वरना का बाहरी लुक इसके मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगा, साथ ही इस कार की लंबाई भी अधिक होगी. इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115hp की पॉवर जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा. अब इसमें कोई डीजल इंजन नहीं मिलेगा. नई वरना की बुकिंग जारी है और इसके कीमतों की घोषणा लॉन्चिंग के समय ही की जाएगी.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा डीजल फिर से बाजार में वापस आने वाली है. इससे पहले यह कार केवल 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध थी. अब इसमें केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. कंपनी इसके साथ इनोवा हाइक्रॉस मॉडल की भी बिक्री करेगी. साथ ही इसमें अपडेट फ्रंट बंपर, ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग भी देखने को मिलेगा.
लेक्सस आरएक्स एसयूवी
लेक्सस ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पांचवीं पीढ़ी की आरएक्स एसयूवी को पेश किया था. जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. यह दो ट्रिम्स- RX 350h लक्ज़री और RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस में उपलब्ध होगी. इस कार में 2.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल का विकल्प मिलेगा. ये दोनों इंजन स्ट्रांग-हाइब्रिड तकनीक से लैस होंगे.
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी
जल्द ही देश में ब्रेजा सीएनजी की लॉन्चिंग होने वाली है. यह CNG से चलने वाली पहली ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार होगी. इसमें 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो अर्टिगा और XL6 में भी मिलता है. अर्टिगा और एक्सएल 6 में सीएनजी के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
यह मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो बलेनो पर बेस्ड है. इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.2-लीटर पेट्रोल के दो इंजन विकल्प मिलेंगे. दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, टर्बो-पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा और पेट्रोल इंजन में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इस कार की बिक्री नेक्सा आउटलेट्स के जरिए की जाएगी.
यह भी पढ़ें :- मारुति दे रही है अपनी इन कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं बड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI