Upcoming Cars in September: अगर आप एक बेहतरीन कार की तलाश में हैं तो आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है. दरअसल, इस महीने गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही कई कंपनियां अपनी नई कार भी सितंबर में लॉन्च करने वाली है. इन सभी कारों का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है. नई कारों में ICE के साथ CNG और इलेक्ट्रिक सभी तरह के मॉडल शामिल हैं.
नई कारों की लॉन्चिंग की शुरुआत 2 सितंबर से होने वाली है. इन कारों में टाटा कर्व ICE, मर्सिडीज मेबैक EQS, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, MG विंडसर इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सन CNG शामिल है. आइए इन कारों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
Tata Curvv ICE
पहली कार का नाम टाटा कर्व है जो कि 1 दिन बाद यानी 2 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने पहले ही इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया था, जिसके बाद अब इसे पेट्रोल और डीजल मॉडल में लाया जा रहा है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके बेस और मिड वैरिएंट को नेक्सन के 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.
Mercedes-Benz Maybach EQS 680
दूसरी कार मर्सिडीज-मेबैक EQS है जोकि 5 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. इस कार को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी के भारतीय लाइनअप में ये नया मॉडल होगा, जो मर्सिडीज-मेबैक GLS SUV में शामिल होगा.
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई की ये कार 9 सितंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही है. 9 सितंबर को बाजर में कदम रख रही ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आने वाली है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. अल्काजार फेसलिफ्ट की बुकिंग 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट जमा करके की जा सकती है.
MG Windsor EV
MG विंडसर EV एक नई इलेक्ट्रिक SUV है, जो कि भारत में 11 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो लगभग 200 hp की पावर और 350 Nm टॉर्क प्रदान कर सकती है. यह SUV लंबी ड्राइविंग रेंज और नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आ सकती है. इसकी कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
Tata Nexon CNG
पांचवी कार का नाम टाटा नेक्सन CNG है जो कि इस महीने लॉन्च की जा सकती है. कंपनी इसकी लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है. इस कार को 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था. इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा अभी नहीं की गई.
यह भी पढ़ें:-
New Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा... Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI