Upcoming Cars: हुंडई, मारूति और टाटा लाने वाली हैं अपनी कारों का न्यू जेनरेशन, देखिए कौन से मॉडल्स होंगे शामिल
दिग्गज ऑटोमेकर कंपनिया अपने कुछ चुनिंदा माडल्स का अपडेटेड वर्जन लाने वाली हैं चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस कंपनी की कौन सी कारें शामिल हैं.
New Generation Cars: देश की टॉप 3 कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स भारत में कई नई कारें लाने की योजना पर काम कर रही हैं, जिसमें कई ईवी मॉडल्स भी शामिल हैं. साथ ही ये कंपनियां मिड-लाइफ अपडेट और न्यू जेनरेशन अपडेट के अपने मौजूदा लाइनअप को भी अपडेट करने वाली हैं. आज हम इन तीनों कंपनियों के आने वाली कुछ प्रमुख न्यू जेनरेशन कारों के बारे में बात करने वाले हैं.
मारूति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर
नई पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट और डिज़ायर 2024 के शुरूआती महीनों में बाजार में आ सकती है. इन दोनों कारों में टोयोटा के मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नए 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. यह सेटअप 35-40 किमी/लीटर का ARAI-प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम होगा. जिससे ये दोनों कारें देश की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारें बन जाएंगी. अपने नियमित पेट्रोल मॉडल्स की तुलना में, इन कारों के मजबूत हाइब्रिड वर्जन की कीमत निश्चित रूप से अधिक होगी. जबकि दोनों मॉडल सीएनजी के विकल्प के साथ भी उपलब्ध रहेंगे.
हुंडई वरना
नई पीढ़ी की Hyundai Verna अप्रैल 2023 तक लॉन्च हो सकती है. इसमें प्रमुख फीचर अपग्रेड के तौर पर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलेगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक हेल्प जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इस सेडान का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला होगा. इसके एक्सटीरियर में भी कुछ ध्यान आकर्षित करने बदलाव किए जाएंगे. 2023 Hyundai Verna को पॉवर देने के लिए मौजूदा 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.4L पेट्रोल इंजन ही मिलेगा.
टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन
Tata Motors अपने तीन लोकप्रिय मॉडलों, Tiago, Tigor और Nexon में की नई पीढ़ी लाने वाली है. तीनों कारों के अल्फ़ा (एजाइल, लाइट, फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर स्विच करेंगे जो फिलहाल अल्ट्रोज़ और पंच के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार न्यू-जेनरेशन नेक्सॉन में ज्यादा रिफाइंड 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. कार निर्माता अपने इंजनों को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो नयी Tata Nexon, Tiago और Tigor अपने मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होंगी. ये मॉडल आगामी कड़े CAFÉ II मानकों का भी पालन करेंगे.