New Cars: यदि आप जल्द ही एक नई कार खरीदने वाले हैं तो अगले महीने दिसंबर में 6 नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं. इसमें दो मॉडल्स सीएनजी के होंगे. ये दो कारें टोयोटा की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और मारुति की ग्रैंड विटारा सीएनजी वर्जन में आएंगी. तो चलिए जानते हैं कौन नई कारें इस दिसंबर में आने वाली हैं. आप अपने लिए इन कारों पर विचार कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी
मारूति सुजुकी ने इस कार को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. यह कार माइल्ड हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है. यह कार लोगों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय हो रही है. कंपनी इस दिसंबर में अपनी इस कार को सीएनजी वर्जन में लॉन्च कर सकती है.
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर सीएनजी
टोयोटा ने हाल ही में अपनी Glanza और Urban Cruiser Hyryder को CNG वर्जन में लाने की घोषणा की है. Glanza CNG लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमतों का भी खुलासा हो चुका है और इस महीने कंपनी Hyryder CNG को भी बाजार में उतार देगी. इस कार में मौजूदा इंजन के साथ सीएनजी किट दिया जाएगा. यह कार सीएनजी पर 26.10 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी.
बीएमडब्ल्यू एक्सएम
लग्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू अपनी नई कार एक्सएम को 10 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. इस कार में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो VS इंजन मिलेगा. इस कार को हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी का पहला एम मॉडल है जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा.
बीएमडब्ल्यू X7
बीएमडब्ल्यू अपनी एक्स 7 कार को भी इस महीने भारत में लॉन्च करने वाली है. इस कार में एक 3.0L पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 340 पीएस की पॉवर और 450 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. साथ ही इस कार में ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
मर्सिडीज बेंज जीएलबी
मर्सिडीज-बेंज अपनी नई कार GLB को 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. यह कार मेक्सिको से सीबीयू रूट के जरिए भारत आएगी. यह देश में कंपनी की 7 सीटर वर्जन में दूसरी एसयूवी होने वाली है. इस कार में एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो क्रमशः 163hp और 190hp की पावर प्रोड्यूस कर सकता है.
मर्सिडीज बेंज EQB
मर्सिडीज बेंज अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को अपनी एक अन्य कार GLB के साथ 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी. यह कार EBQ वाले आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है. कंपनी देश में पहले ही EQS और EQC जैसी कारें बेचती है.
यह भी पढ़ें- Kia Used Cars: मारुति और महिंद्रा के बाद, अब किआ भी बेचेगी सेकंड-हैंड कार, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI