Upcoming Cars: खत्म होने वाला है आपका इंतजार, अगले कुछ महीनों में लॉन्च होंगी ये 17 कारें, ये रही लिस्ट
Upcoming Cars: अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतज़ार करना बेहतर रहेगा, हम आपको बताने वाले हैं 17 ऐसी कारों के बारे में जो जल्द ही बाज़ार में आयेंगी.
New Cars Arriving: अप्रैल 2023 में देश में कारों की बिक्री 2022 के मुकाबले कमी देखने को मिली. हालांकि नए वित्तीय वर्ष में भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में नए लॉन्च के साथ बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कौन सी नई कारें बाजार में दस्तक देने वाली हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर
लैडर-फ्रेम चेसिस, पेपी मोटर और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ इस 5 डोर लाइफस्टाइल एसयूवी को कंपनी मई में लॉन्च करने वाली है जिसमें एक 1.5L K15 पेट्रोल इंजन मिलेगा.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
जल्द ही कंपनी इस एसयूवी को देश में लॉन्च करने वाली है, फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. इसमें एक नए इंजन के साथ ADAS मिलने की खबर है.
हाइक्रॉस पर आधारित मारुति सुजुकी प्रीमियम
इस नई एमपीवी को कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचेगी. इसमें टोयोटा हाइक्रॉस वाला ही पावरट्रेन मिलेगा.
होंडा एलिवेट
यह एसयूवी अभी टेस्टिंग फेज में है. इसे 6 जून, 2023 को पेश किया जाएगा. इसमें गैर-हाइब्रिड और हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन देखने को मिलेंगे.
अल्ट्रोज़/पंच सीएनजी
टाटा मोटर्स अपनी इन दोनों कारों को एक समान सीएनजी पावरट्रेन के साथ जल्द ही लॉन्च करने वाली है. जिसमें पंच, अल्ट्रोज के बाद आएगी.
फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस
कंपनी इन दोनों कारों के नए एडिशन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वर्टस और टाइगुन दोनों को जून में 'जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन' प्राप्त होगा.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
कंपनी जल्द ही इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. इसमें कई नए और आधुनिक फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है.
हुंडई एक्सटर
हुंडई अपनी इस माइक्रो एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ दो इंजन के विकल्प मिलेंगे.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन अपनी सी3 पर आधारित 7 सीटर एयरक्रॉस एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. एयरक्रॉस का लॉन्च त्योहारी सीजन के आसपास होने की संभावना है.
महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा इस साल के अंत तक अपनी स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर आधारित, थार 5-डोर को लॉन्च कर सकती है.
फोर्स गोरखा 5-डोर
फोर्स, अपनी गोरखा 5-डोर को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
किआ कार्निवल
किआ ने 2023 ऑटो एक्सपो में नई कार्निवल को प्रदर्शित किया था. इस एमपीवी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
बीवाईडी सील
चीनी ईवी निर्माता कंपनी बीवाईडी ने 2023 ऑटो एक्सपो में सील इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शन किया था. जल्द ही इसके लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं.
बीएमडब्ल्यू एम2
बीएमडब्ल्यू मई महीने में ही अपने एम डिवीजन की इस कार को लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये हो सकती है.
BMW X3 M40i
बीएमडब्ल्यू की इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस महीने के अंत तक इस कार को लॉन्चिंग होने वाली है.