New Cars Arriving: भारतीय बाजार में अगले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी, टाटा, होंडा, फॉक्सवैगन और किआ जैसी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं. इसमें नए मॉडल, फेसलिफ्ट, नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन शामिल होंगे. आई देखते है कौन सी नई कारें बाजार में आने वाली हैं. 


टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी 


टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी लाइनअप में चार सीएनजी वैरिएंट - XE, XM+, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगी. इसमें 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एक ड्यूल सिलेंडर CNG किट मिलेगा, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 30 लीटर की होगी. सीएनजी मोड में यह कार 77बीएचपी की पीक पावर और 97एनएम का टार्क जेनरेट कर सकती है. इसकी बुकिंग 21,000 रुपये से बहुत  पहले ही शुरू हो चुकी है. 


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के जून या जुलाई लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160bhp/253 Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा. साथ ही इसमें मौजूदा 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन भी उपलब्ध होगा. इसमें  6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद होगा. इसमें ADAS तकनीक के साथ नया 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, हाईवे ड्राइविंग असिस्टेंस, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.  


मारुति सुजुकी जिम्नी


मारुति सुजुकी अपनी 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल, ऑफ-रोड को, जेटा और अल्फा ट्रिम्स में लॉन्च करने वाली है. इसमें लगा 1.5L K15B पेट्रोल इंजन, 105bhp और 134Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें कई फीचर्स भी मिलेंगे. 


नई होंडा एसयूवी


होंडा कार्स इंडिया जून में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को पेश करेगी. नई होंडा एसयूवी का डिजाइन और स्टाइल नई होंडा डब्ल्यूआर-वी और सीआर-वी एसयूवी से इंस्पायर्ड होगा. इसकी लंबाई 4.2 से 4.3 मीटर होगी और इसे नई सिटी सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. साथ ही सिटी सेडान वाला पावरट्रेन भी मिलेगा. 


फॉक्सवैगन वर्टस न्यू वेरिएंट 


फॉक्सवैगन, जून 2023 में वर्टस सेडान का 1.5L TSI पेट्रोल के साथ एक नया मैनुअल वेरिएंट पेश करेगी. साथ ही कंपनी वर्टस के स्पेशल एडिशन 'जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन' को 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन और मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी. यह लिमिटेड एडिशन एक्सक्लूसिव डीप ब्लैक पर्ल कलर स्कीम में आएगा, साथ ही इसमें एक नया लावा ब्लू कलर भी मिलेगा. 


फॉक्सवैगन ताइगुन न्यू वेरिएंट 


इसमें भी वर्टस के समान दो नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन में पेश किया जाएगा. इसमें नया 1.5L TSI टर्बो पेट्रोल GT और GT प्लस ट्रिम्स उपलब्ध होंगे. साथ ही इसमें नई कलर स्कीम्स डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट के साथ 'जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन' भी मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा ईवी, मिलेगी 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI