Upcoming Cars: इस महीने लॉन्च होने वाली कुछ शानदार कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Upcoming Cars May 2023: देश में कारों की खूब बिक्री होती है यही वजह है कि ऑटोमेकर कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही हैं, इसी महीने में आने वाली हैं ये शानदार कारें, देखें लिस्ट.
New Cars in May 2023: अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लेक्सस आरएक्स जैसी कारें लॉन्च हुईं, अब इस महीने भी कई नई कारों की बाजार में इंट्री होने वाली है. इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स से लेकर बीएमडब्ल्यू की कारें भी शामिल हैं. आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी कंपनी के इस साल के सबसे बड़े लॉन्चिंग में से एक है. 5 डोर जिम्नी को ऑफ-रोड क्षमताओं वाले लैडर-फ्रेम चेसिस और लो-रेंज 4x4 के साथ एक लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इसमें एक 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105hp की पॉवर जेनरेट करेगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये तक हो सकती है.
बीएमडब्ल्यू एम2
बीएमडब्ल्यू भारत में दूसरी सेकेंड जेनरेशन एम2 को लॉन्च करने वाली है. यह पूरी तरह से इंपोर्टेड मॉडल होगा. M2 में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन सिक्स सिलेंडर दमदार इंजन मिलेगा, जो 460 hp की पॉवर और 550 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. यह इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लैस होगा. यह एम सीरीज का आखिरी ICE मॉडल होगा. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी
भारत में CNG की लोकप्रियता बढ़ने के साथ, टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रॉज को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने वाली है. अल्ट्रोज़ सीएनजी की बुकिंग ₹21,000 की टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है. इसमें XE, XM+, XZ, और XZ+ ट्रिम्स मौजूद होंगे. इसमें अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी, सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे टॉप-स्पेक ट्रिम फीचर्स मिलेंगे. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो CNG मोड पर 77hp पॉवर और 97Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई
बीएमडब्ल्यू अपनी X3 का एक हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट M40i लॉन्च करने वाली है. इसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 360hp पॉवर और 500Nm का टार्क जनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. साथ ही इसमें कुछ डिजाइन अपडेट भी देखने को मिलेंगे. X3 M40i के लिए बुकिंग, 5 लाख रुपये में काफी पहले से खुली हुई है.