Cars under 10 Lakh in India: देश में कम कीमत वाली कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. यदि ऐसे में आप एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जो किफायती कीमत पर जल्द ही बाजार में आने वाली हैं.
हुंडई एक्सटर
हुंडई मोटर 10 जुलाई को भारत में अपनी नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इस कार का डिजाइन बहुत ही आकर्षक होगा. यह EX, S, SX, SX(O) और SX(O) जैसे कुल 5 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. इस कार को आप 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को अगस्त 2023 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इस फेसलिफ्ट मॉडल में इसके इंटिरियर को बहुत सारे अपडेट मिलने वाले हैं. इस कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील सहित ढेर सारे नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे साथ ही इस एसयूवी में एक नया 1.2-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. यह इंजन 125 bhp की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
सोनेट फेसलिफ्ट को कंपनी 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इसमें ढेर सारे टेक्नोलॉजी अपडेट देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलेंगे. इस कार में मौजूदा 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.0-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन का विकल्प मौजूद रहेगा.
न्यू जेनरेशन होंडा अमेज
इस कार को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें एक 1.2-लीटर i-VTEC इंजन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90 bhp की पॉवर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही इसमें नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसमें ADAS भी मिलने की संभावना है.
टाटा पंच सीएनजी
अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच भी सीएनजी वर्जन में आने वाली है. जिसमें पंच की तरह ही फ्लोर के नीचे 30 लीटर के डुअल-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार में एक 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 77 बीएचपी की पॉवर और 97 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- टाटा हैरियर और सफारी में नहीं मिलेगा सीएनजी पावरट्रेन, नेक्सन में उपलब्ध होगा सीएनजी वेरिएंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI