Upcoming Cars with ADAS: देश की इन चार पॉपुलर कारों को जल्द ही मिलेगा ADAS तकनीक अपडेट, आपकी पसंदीदा कौन?
अगर आप भी नई कार लेने की सोंच रहें हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं चार पॉपुलर कारों के बारे में जिनका अपडेटेड वर्जन जल्द ही मार्केट में आएगा, यह सभी कारें ADAS फ़ीचर्स से लैस होंगी.
Upcoming Facelift Cars: भारत में कार खरीदारों के बीच नई सुरक्षा तकनीक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. पहले यह केवल प्रीमियम कारों में ही मिलता था, लेकिन अब कार निर्माता कंपनियां इसे अपनी नई कारों में भी देने लगी हैं. अब जल्द ही देश ने मौजूद कुछ लोकप्रिय कारों में ADAS मिलने वाला है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
जल्द आने वाली 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल में ADAS मिलने की संभावना है. यह फीचर पाने वाला यह कंपनी का तीसरा मॉडल होगा. यह पहले से ही Harrier और Safari XZA+ (O) ट्रिम पर मिलता है. जिसमें लेन चेंज असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. अपडेटेड नेक्सन में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नई पर्पल सीट अपहोल्स्ट्री, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैडल शिफ्टर्स के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इस में मौजूदा 1.5L डीजल इंजन के साथ 125bhp और 225Nm आउटपुट वाला एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के 2023 के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि यह एसयूवी एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी. इसमें 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए) और ADAS मिलेगा. इसमें एक नया ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप, न्यू डिजाइन अलॉय व्हील, बड़े नंबर प्लेट के साथ नए डिजाइन वाले टेलगेट और नए टेललैंप होंगे मिलेंगे. इस SUV में मौजूदा 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ नया 1.5L डीजल इंजन मिलेगा.
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट, सितंबर 2023 तक लॉन्च हो सकती है. इस MPV में ADAS तकनीक की पेशकश के साथ, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन मिटिगेशन एसिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन मेटिगेशन, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग सहित अन्य कई फीचर्स मिलेंगे. केबिन के अंदर बहुत कम बदलाव मिलने की उम्मीद है. इस फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है. इसमें मौजूदा 1.5L टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
मिड-लाइफ अपडेट के साथ 2024 में आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी में ADAS तकनीक के साथ 360 डिग्री कैमरा और अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक सहित ढेर सारे अन्य एडवांस फीचर्स मिलेंगे. नई क्रेटा के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स न्यू जेनरेशन हुंडई वरना से मिलते जुलते हो सकते हैं. इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल,1.5L पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलेगा.