Upcoming Cars with ADAS: नये साल में ADAS तकनीक से लैस इन 5 कारों की होगी बाजार में एंट्री, आप कौन सी खरीदेंगे?
एडीएएस तकनीक के मामले में भारतीय वाहन निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 की शुरुआत में क्रमशः कर्व ईवी और थार 5-डोर पेश करेंगी.
Cars with ADAS: देश में वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों में सुरक्षा फीचर्स को लगातार मजबूत कर रही हैं. इस क्रम में मॉडलों में एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) देने का दौर तेजी से शुरू हो चुका है. हालांकि भारत में ADAS अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन सरकार के वाहन सुरक्षा नियमों में कड़ाई करने के बाद ADAS के प्रति वाहन निर्माताओं और लोगों में जागरूकता बढ़ी है. 2024 में भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में हुंडई, मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा सहित प्रमुख ब्रांड ADAS से लैस वाहन पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. ग्राहकों के लिए आने वाले महीनों में तीन अलग-अलग सेगमेंट में चार महत्वपूर्ण मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है. सभी में एडवांस ADAS तकनीक को शामिल किया जाएगा.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट और किआ सोनेट फेसलिफ्ट
जल्द लॉन्च होने वाली कारों में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2024 की शुरुआत में किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट देखने को मिलेगा. फिलहाल दोनों मॉडल की अंतिम दौर की टेस्टिंग चल रही है और इनमें एडीएएस मिलने की उम्मीद है. अपडेटेड XUV300 अपने सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ पेश करने वाली पहली कार बन जाएगी.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई की लोकप्रिय क्रेटा एसयूवी को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और ADAS सुइट के साथ कई नए फीचर्स से अपग्रेड किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग 2024 के शुरुआती महीनों में होने की उम्मीद है. इसमें फुल डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में अब वरना वाले 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शामिल किया जाएगा.
टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा थार 5-डोर
एडीएएस तकनीक के मामले में भारतीय वाहन निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 की शुरुआत में क्रमशः कर्व ईवी और थार 5-डोर पेश करेंगी. इन दोनों एसयूवी में एडीएएस मिलने की उम्मीद है. जिससे पता चलता है कि अब भारतीय वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने वाहनों में इस सुरक्षा तकनीक को शामिल कर रही हैं.