Citroen SUV: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन एक नई थ्री रो एसयूवी के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है. इस नई कार को ब्राजील और भारत जैसे बाजारों के लिए तैयार किया जाएगा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई CC24 कोडनेम वाली 7-सीटर सिट्रोएन SUV कंपनी के C3 हैचबैक पर आधारित होगी. इसके नाम Citroen C3 Aircross हो सकता है. इस गाड़ी की स्पाई तस्वीरों से इसके बारे में कुछ डिजाइन डिटेल्स सामने आई हैं. 


कैसा होगा डिजाइन?


इसमें अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी की अन्य मौजूदा कारों से मिलता-जुलता होगा. हालांकि नई Citroen 7-सीटर SUV में फ्रंट ग्रिल और बम्पर का डिजाइन थोड़ा अलग देखने को मिलेगा. इसमें फॉग लैंप असेंबली भी C3 हैचबैक से थोड़ा नीचे देखने को मिलेगा. इसके टॉप वैरिएंट में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए जा सकते हैं, जबकि निचले वेरिएंट्स में 16 इंच के टायर देखने को मिल सकते हैं. इसकी लंबाई C3 हैचबैक से अधिक होगी, जैसा कि स्पाई तस्वीरों में भी देखा गया है. लेकिन इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. 


कैसे होंगे फीचर्स?


इस कार का इंटीरियर भी Citroen C3 जैसा ही देखने को मिल सकता है. Citroen की नई 7-सीटर SUV में 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड क्लस्टर के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, चार स्पीकर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, डोर एजर वार्निंग और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 


कैसा होगा इंजन?


नई Citroen 7-सीटर SUV में C3 जैसा ही 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन यूनिट का विकल्प मिल सकता है. जो क्रमशः 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क और 82bhp की पॉवर और 115Nm का प्रोड्यूस करता है. Citroen C3 Aircross 2023 के अंत तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. 


किससे होगी टक्कर?


इस कार की भारतीय बाजार में Renault Triber से टक्कर होगी. इसमें 1-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72PS की पॉवर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें :- जनवरी में बाजार में आएंगी ये 6 नई कारें, एसयूवी, एमपीवी और ईवी भी हैं लिस्ट में शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI