Upcoming CNG Cars: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग सीएनजी कारों को अधिक पसंद करने लगे हैं. पहले सिर्फ एंट्री-लेवल कारों में सीएनजी का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब कई प्रीमियम और एसयूवी कारें भी सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. साथ ही अगले कुछ महीनों में कई अन्य सीएनजी कारें भी बाजार में उपलब्ध होंगी. आइए देखते हैं कौन सी नई कारें सीएनजी वर्जन में बाजार में आने वाली हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी
कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है. इस कार को इस साल जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ट्विन-सिलेंडर तकनीक जैसी खूबियां शामिल हैं. साथ ही इसमें अधिक बूट स्पेस मिलेगा. अल्ट्रोज़ सीएनजी वेरिएंट, पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये महंगा होगा.
टाटा पंच सीएनजी
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पंच एसयूवी को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च करेगी. इसमें भी अल्ट्रॉज सीएनजी की तरह ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यह देश की सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी होगी. इसमें पेट्रोल यूनिट की तरह 1.2-लीटर रेवोट्रॉन एनए पेट्रोल इंजन ही मिलेगा.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जल्द ही भारतीय बाजार लॉन्च होने वाली है. जिसके बाद इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. फैक्ट्री-फिट सीएनजी किट केवल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ ही दिया जाएगा. इसकी कीमत इसके रेगुलर मॉडल से 1 लाख रुपये अधिक हो सकती है.
किआ सोनेट सीएनजी
किआ ने अभी तक सॉनेट के सीएनजी वर्जन में आने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे टेस्टिंग के दौरान हाल ही देखा गया है. जिसमें रियर विंडशील्ड पर 'ऑन टेस्ट बाय एआरएआई' स्टिकर दिखाई दिया था. यह भारत में टर्बो पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट के साथ आने वाली पहली कार हो सकती है.
टाटा नेक्सॉन सीएनजी
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को भी सीएनजी के साथ पेश कर सकती है. फिलहाल नेक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. सीएनजी किट को केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट पर लगभग 1 लाख रुपये महंगी हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- धड़ल्ले से बिकती हैं ये डीजल इंजन वाली गाड़ियां, इनमें से आपकी फेवरेट कौन सी है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI