Upcoming Compact SUVs: भारतीय बाजार में आने वाली हैं 3 नई कॉम्पैक्ट SUV, आप कौन सी खरीदेंगे?
महिंद्रा आने वाले हफ्तों में XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. नए मॉडल को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
New Compact SUVs Arriving: फिलहाल एसयूवी सेगमेंट देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और हर वाहन निर्माता कंपनी तेजी से बढ़ते इस स्पेस में खुद को शामिल करना चाहती है. पहली बार कार खरीदने वालों के बीच सब-4 मीटर एसयूवी भी लोकप्रियता हासिल कर रही है. सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में फिलहाल में मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू का दबदबा है. लेकिन, अगले 1 साल हमारे बाजार में 3 और मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.
स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा ने पुष्टि की है कि वह 2025 की पहली तिमाही में देश में एक नई सब-4 मीटर एसयूवी पेश करेगी. यह MQB AO IN प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर बेस्ड होगी. इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 110bhp और 200Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक यूनिट शामिल है.
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा आने वाले हफ्तों में XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. नए मॉडल को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अपडेटेड XUV300 में खास डिज़ाइन अपडेट और एक नया फीचर-लोडेड इंटीरियर मिलेगा. XUV300 फेसलिफ्ट का केबिन XUV400 EV के समान हो सकता है. इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन के साथ एक अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट होगा, साथ ही एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एयर-कॉन वेंट, पैनोरमिक सनरूफ और अन्य फीचर्स मिलेंगे. एसयूवी में मौजूदा इंजन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा.
किआ क्लैविस
किआ 2024 के अंत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करेगी, जिसकी लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है. इसे किआ क्लैविस कहा जाएगा. यह लाइफस्टाइल एसयूवी कई एडवांस फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस तकनीक, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी. किआ क्लैविस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों के साथ पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -